अब सरकारी राशन के कालाबाजारियों की आई शामत, जबलपुर में कलेक्टर ने राजसात कराया पूरा माल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
अब सरकारी राशन के कालाबाजारियों की आई शामत, जबलपुर में कलेक्टर ने राजसात कराया पूरा माल

Jabalpur. जबलपुर जिले का प्रशासन अवैध बिल्डरों, सिंगल यूज़ प्लास्टिक व्यापारियों और माफिया के खिलाफ ही नहीं बल्कि अब सरकारी राशन के कालाबाजारियों के खिलाफ भी एक्शन मोड पर आ गया है। सहकारी राशन दुकानों का राशन अब अनाधिकृत स्थान पर मिलने पर पूरा का पूरा राशन राजसात किया जाने लगा है। जिला प्रशासन ने एक ऐसी ही कार्रवाई करते हुए राशन को राजसात किया है। दरअसल जून के महीने में इस प्रकार की धांधली को पकड़ा गया था जहां कई क्विंटल सरकारी राशन अवैध रूप से भंडारित मिला था। जिसे प्रशासन ने राजसात कर लिया है। 



जबलपुर में अब राशन दुकानों का माल अन्य जगहों पर भंडारित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर इलैयाराजा टी के इस आदेश के बाद कालाबाजारियों की नींद उड़ी हुई है। बता दें कि जून के महीने में ऐसे ही एक मामले में सरकारी राशन का स्टॉक एक गाड़ी में अनाधिकृत रूप से लोड मिला था। जिसे प्रशासन की टीम ने जब्त कर लिया था। इस खबर को द सूत्र ने प्रमुखता से छापा था। उसके बाद से प्रशासन को इस प्रकार की अनेक शिकायतें मिली हैं। कालाबाजारियों के मन में खौफ पैदा करने के लिए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उक्त खाद्यान्न और घटना में प्रयुक्त गाड़ी दोनों का राजसात करने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि फूटाताल क्षेत्र में स्थित राशन दुकान पर यह कार्रवाई की गई थी। जिसमें दुकान संचालक बुरहान रजा, अब्दुल मेहमूद रंगरेज को पकड़ा गया था साथ ही मिनी ट्रक में 173 बोरी गेहूं, 68 बोरी चावल, 20 बोरी नमक और 10 बोरी चना जब्त किया गया था। 




जेल में है मामले के आरोपी 




कलेक्टर न्यायालय द्वारा इस प्रकरण में वाहन मालिक आजम खान,  चालक कल्पेश, राशन विक्रेता मोहम्मद बुरहान रजा और मोहम्मद अब्दुल मेहमूद रंगरेज को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये थे। प्रकरण के आरोपियों में अब्दुल मेहमूद रंगरेज के खिलाफ चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब सरकारी राशन की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


जबलपुर में कलेक्टर ने राजसात कराया पूरा माल अब सरकारी राशन के कालाबाजारियों की आई शामत कालाबाजारियों का माल राजसात the collector has confiscated all the goods black marketing of government ration has come The goods of the black marketers were confiscated
Advertisment