सिवनी में शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों से लगवाई झाड़ू, छत से गिरकर एक बच्चे का टूटा हाथ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों से लगवाई झाड़ू, छत से गिरकर एक बच्चे का टूटा हाथ

Seoni, Vinod Yadav. शिक्षक दिवस पर पूरे विश्व में शिक्षकों को सम्मानित किया गया लेकिन सिवनी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें शिक्षक के बेरहम चेहरे को उजागर कर दिया है।  शिक्षक दिवस के दिन प्राथमिक शाला करेली में शिक्षक ने स्कूली बच्चों से झाड़ू लगवाई इस दौरान स्कूल छत में सफाई करते वक्त एक बच्चा नीचे गिर गया। हादसे में उसका हाथ टूट गया। आरोप है कि बच्चा 4 घंटे तक बेहोश पड़ा था लेकिन टीचर ने उसे अस्पताल भी नहीं पहुंचाया और तो और शिकायत करने पर बाकी बच्चों को जमकर पीटा भी। मामला बढ़ा तो शिक्षक दिवस के 1 दिन बाद यानी 6 सितंबर को बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया



thesootr



कक्षा चौथी में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र विवेक उइके ने बताया कि,शिक्षक महफूज अंसारी ने शिक्षक दिवस के दिन 8 बच्चों को सफाई के काम में लगाया था जहां स्कूल की छत में फैली गंदगी को साफ कराने के लिए भी उसे वहां पर चढ़ाया गया जहां पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। पीड़ित ने बताया कि शिक्षक प्राथमिक शाला के बच्चों से ही वाशरूम भी साफ करवाता है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक की शिकायत जब बाकी बच्चों ने घर आकर की तो अगले दिन शिक्षक ने उनकी जमकर पिटाई की। इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। 



मामले की होगी जांच




फिलहाल इस मामले में बीआरसी गोविंद उइके का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि इस मामले की जांच में क्या निकलकर आता है। बता दें कि पीड़ित बच्चा आदिवासी है ऐसे में शिक्षा विभाग भी मामले में गंभीरता बरत रहा है। दूसरी तरफ कार्रवाई न होने पर आदिवासी संगठनों ने शिक्षक के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी है। 


ruthlessness of a teacher on teachers day a broom was installed by school children a child's broken hand fell from the roof शिक्षक दिवस पर एक शिक्षक की बेरहमी सिवनी में शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों से लगवाई झाड़ू छत से गिरकर एक बच्चे का टूटा हाथ
Advertisment