मीटिंग में RTO के अनुपस्थिति पर परिवहन मंत्री ने सस्पेंशन के दिए निर्देश, जियोस की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे राजपूत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मीटिंग में RTO के अनुपस्थिति  पर परिवहन मंत्री ने सस्पेंशन के दिए निर्देश, जियोस की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे राजपूत

Damoh. जिला योजना समिति के बैठक में गैर हाजिर रहना दमोह आरटीओ को महंगा पड़ गया। उनकी इस लापरवाही पर मप्र शासन के राजस्व एवम परिवहन मंत्री व दमोह के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भड़क गए और आरटीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए। दरअसल रविवार की शाम प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला योजना समिति की बैठक लेने दमोह कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिसमे सभी अधिकारियों को उपस्थित रहना अनिवार्य था। कलेक्टर के साथ सभी विभागों के अधिकारी सभा कक्ष में मौजूद थे। इसी दौरान मंत्री राजपूत ने अपने विभाग के आरटीओ के बारे में पूछा तो पता चला वह बैठक में शामिल नहीं है। फिर क्या था जब परिवहन मंत्री की मौजूदगी में उन्ही के विभाग के जिले के आरटीओ गैर हाजिर हों तो करवाई होना भी तय था। मंत्री श्री राजपूत ने आरटीओ क्षितिज सोनी को निलंबित करने के निर्देश दिए और बैठक को आगे बढ़ाया।



सभा कक्ष के बाहर खड़े रहे आरटीओ



 जिला योजना समिति की मीटिंग में शामिल होने के लिए आरटीओ सोनी कलेक्टोरेट पहुंचे थे और मीटिंग के हाल के बाहर थे वे मीटिंग में बैठने के लिए अंदर नहीं पहुंचे। इसी दौरान  मीटिंग चालू हो गई । प्रभारी मंत्री सभी विभागों की समीक्षा करते जा रहे थे।  जब दमोह जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते हुए  आरटीओ का नंबर आया और मंत्री ने पूछा तो वह नहीं थे। जिस पर निलंबन की कार्रवाई का आदेश कलेक्टर को दिया गया।



प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर बनी कार्य योजना



प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा की  17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का जन्मदिन है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री  जो दिन रात गरीबो मजदूरों, महिलाओं, किसानों हर व्यक्तियों के लिये काम करते है, ऐसे व्यक्तियों के लिये योजनाओं के माध्यम से जितना बन सके उतना लाभ दें। सर्वे फसलों का कराया जा रहा है, सर्वे के बाद किसानों को राहत राशि दी जायेगी। पटवारी अपने निर्धारित मुख्यालयों में आवंटित दिवसों पर वहां बैठे, यदि नहीं बैठते तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाये। समस्याओं को सिर्फ सुनना बस नहीं है, उनका निराकरण भी करना है, यदि किसी किसान के लिये 10 हजार रूपये किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, तो मिले। इस मौके पर कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य के साथ चारों विधानसभा के विधायक और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



रैंप का फीता काटकर किया शुभारंभ




 राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत दमोह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और निर्माण कार्यो का पूजन कर 269.45 लाख रूपये की लागत के कार्यो का लोकापर्ण किया। मंत्री श्री राजपूत ने 85-85 लाख रूपये की लागत की तीन उप-तहसील तेजगढ़, नोहटा एवं बनवार का लोकापर्ण किया एवं कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांगों के लिए   14.45 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित रेम्प का लोकापर्ण किया।


मीटिंग में RTO के अनुपस्थिति पर परिवहन मंत्री ने सस्पेंशन के दिए निर्देश दमोह में RTO की गैरमौजूदगी मंत्री को गुजरी नागवार had reached Damoh to attend the meeting of Geos. Transport Minister gave instructions for suspension The absence of RTO in Damoh exasperated the minister
Advertisment