Neemuch. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (mp panchayat election) समाप्त हो गए है। आज यानी 27 जुलाई (बुधवार) को मध्य प्रदेश के 170 जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष (President and Vice President of Janpad Panchayat)का चुनाव होने हैं। नीमच में बीजेपी और कांग्रेस (Congress) जनपद अध्यक्ष सीट पर अपनी जीत का दावा कर रही है। बीजेपी (BJP) ने बीती रात शारदा पति मदनलाल धनगर को अपना अधिकृत अध्यक्ष पद उम्मीदवार का अनाउंसमेंट कर दिया है। अब इसमें केवल फॉर्मल अनाउंसमेंट होना बाकी है। दूसरी तरफ कांग्रेस की और से उनके नेता पर्वत सिंह भी अपनी भाभी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका दावा है की उनके पास भी जनपद के 12 सदस्य हैं। नीमच जनपद का चुनाव बहुत ही एक्साइडिंग बन चुका है।
कौनसी पार्टी परचम लहराएगी
जावद जनपद में चुनाव के वक्त बीतने के बाद कुल 18 बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। शेष से कांग्रेस और एक निर्दलीय केंडिडेट था लेकिन वक्त के साथ दो कांग्रेस के सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में कुल 20 सदस्य हो गए। इन्हें भी सबको विगत दिनों लगातार बाड़ाबंदी की गई थी और बीती रात को ही जावद लाया गया। इस तरह से जावद में तो बीजेपी समर्थित बोर्ड बनना तय है। यदि नीमच में षडयंत्र नहीं होता है तो बीजेपी का बोर्ड बन सकता है और अगर कुछ भी षडयंत्र हुआ तो निश्चित रूप से कांग्रेस का बोर्ड बन जाएगा।
प्रदेश भर में चुने जाएंगे
मध्य प्रदेश में आज 27 जुलाई को जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए निर्वाचित सदस्यों का सम्मेलन तैयार किया गया। पहले अध्यक्ष पद के चुनाव किए जाएंगे। इसके बाद उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सदस्य को नामांकन पत्र जमा करना होगा। इसके बाद परीक्षण पीठासीन अधिकारी करेंगे। पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद मत पत्र डिलीवर किए जाएंगे। अगर किसी सदस्य के वोट बराबर होते हैं फिर लॉटरी के माध्यम से फैसला किया जाएगा।
- राजधानी भोपाल के फंदा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है