छतरपुर में हादसा: बोरवेल में गिर गई 15 महीने की बच्ची, सेना को बुलाया गया

author-image
एडिट
New Update
छतरपुर में हादसा: बोरवेल में गिर गई 15 महीने की बच्ची, सेना को बुलाया गया

छतरपुर के नया क्षेत्र के दोनी गांव में 16 दिसंबर को बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक डेढ़ साल की बच्ची खेलते-खेलते सूखे बोरवेल (Girl fell into the borewell in chhatarpur) में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, बोरवेल 80 फीट गहरा है। बच्ची करीब 15 फीट नीचे अटकी है। बोरवेल के अंदर से रोने की आवाज आई, तब जाकर परिजन को बच्ची के गिरने का पता चला। उन्होंने मौके पर बच्ची को निकालने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।

बोर के पास ही गड्ढा खोदा जा रहा

जानकारी के मुताबिक, किसान राजेश कुशवाहा का एक मकान खेत में बना हुआ है, जहां उसकी पत्नी जानकी कुशवाहा और एक साल की बेटी दिव्यांशी मौजूद थी। दिव्यांशी खेलते- खेलते घर से कुछ दूर बोरवेल में गिर गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब प्रशासन उसे निकालने के लिए बोर के पास ही 15 फीट का गड्ढा खुदवा रहा है। अभी तक 8 फीट खुदाई हो चुकी है। घटना की सूचना पर SP और कलेक्‍टर मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं। 

प्रशासनिक अमला रेस्क्यू में जुटा

— TheSootr (@TheSootr) December 16, 2021

बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। वह लगातार रो रही है। रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स के दल को ग्वालियर से बुलाया है। इसके अलावा होमगार्ड छतरपुर (Chhatarpur Homeguard) की टीम भी मौके पर पहुंची है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

TheSootr nayagaon बोरवेल में हादसा छत्तरपुर chhatarpir borewell accident Girl fell into the borewell in chhatarpur
Advertisment