दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, 7 झुलसे, छतरपुर से मजदूरी करने आए थे ग्रामीण

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, 7 झुलसे, छतरपुर से मजदूरी करने आए थे ग्रामीण

Damoh. सिंतबर का महीना शुरू हो चुका है लेकिन बारिश और उससे होने वाली आपदा से मध्यप्रदेश के कई जिले अब भी जूझ रहे हैं। दमोह जिले के  रजपुरा थाना के सिंगपुर गांव में बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली तड़की जिससे बचाव के लिए कुछ एक झोपड़ी में चले गए। इसी दौरान वहां बिजली गिर गई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में  तीन बकरियों की भी मौत हो गई जो गाज की चपेट में आ गई थीं।  सभी ग्रामीण छतरपुर जिले के है जो मजदूरी करने यहां आए थे।



बारिश के साथ गिरी बिजली



 घायलों ने बताया कि वह सुनील आदिवासी 19 वर्ष के साथ अन्य लोग खेत पर कार्य कर रहे थे।  तभी अचानक गरज के साथ बारिश होने लगी। इसलिए सभी लोग वहीं पास में बनी झोपड़ी में  बैठे हुए गए। तभी अचानक झोपड़ी पर बिजली  गिर गई और सभी झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही 108 वाहन मौके पर पहुंचा। इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे द्वारा भी अपने निजी वाहन से घायलों को बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।  जहां बीएमओ और अन्य सहयोगी स्टाफ द्वारा ग्रामीणों का इलाज किया गया।  डाक्टर ने इलाज के दौरान सुनील आदिवासी को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों को गंभीर अवस्था में होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं बाकी लोग बटियागढ़ में इलाजरत हैं। 



बिजली गिरने से यह झुलसे 




आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं रीतेश आदिवासी, ध्रुवबाई, बिंदु आदिवासी, कुसमी आदिवासी, शारदा आदिवासी , गुड्डी बाई व अन्य लोग झुलस गए। गंभीर रूप से घायल बिंदु और शारदा का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। 


छतरपुर से मजदूरी करने आए थे ग्रामीण दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत गाज गिरने से मौत villagers had come to work from Chhatarpur One died due to lightning in Damoh
Advertisment