स्कूल खोलने का विरोध: पेरेंट्स बोले- ऑनलाइन क्लास बंद न करें, बच्चों को वैक्सीन लगी नहीं

author-image
एडिट
New Update
स्कूल खोलने का विरोध: पेरेंट्स बोले- ऑनलाइन क्लास बंद न करें, बच्चों को वैक्सीन लगी नहीं

भोपाल. कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variant Omicron) आने के बाद दुनिया कोरोना का लेकर चिंता में है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना केसेस सामने आ रहे हैं। इसी कारण स्कूल खोले जाने के निर्णय का विरोध हो रहा है। इसी महीने की शुरूआत में सरकार ने पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का आदेश दिया था। लेकिन परिजन बच्चों को स्कूल (School) भेजने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसका विरोध प्रदेश भर में बढ़ ही जा रहा है। भोपाल (Bhopal) में दो दिन पहले कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल में ऑनलाइन क्लास बंद करने के फैसले पर बच्चों के पेरेंट्स ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया था।

पेरेंट्स ने कलेक्टर से की शिकायत

अब भोपाल शहर के नामी स्कूलों में शामिल सागर पब्लिक स्कूल के खिलाफ पेरेंट्स ने DM से शिकायत की है। पेरेंट्स का कहना है कि भोपाल कोरोना का कंटेंटमेन जोन रहा है। बच्चे अभी छोटे हैं, वह सावधानियों का पालन नहीं कर पाते हैं और बच्चों का वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ है। ऐसे में हम अपने बच्चे को कैसे स्कूल भेजे? इसलिए ऑनलाइन क्लास बंद करना ठीक नहीं है। 

कलेक्टर से मिले परिजन

कलेक्टर (Collector) अविनाश लवानिया (Avinash Lavania) से परिजनों ने जब इस बारे में बात की तो उन्होंने भी माना है कि शासन के निर्देश स्पष्ट नहीं है। कलेक्टर ने परिजनों के आश्वासन दिया है कि वह इस विषय पर विभाग से बात करेंगे। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने इस मुद्दे पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

परिजनों की मांगें

  • शासन ने पेरेंट्स की अनुमति को जरूरी रखा है, लेकिन क्लास लगाने के सभी स्कूलों को निर्देश दे दिए।

  • शासन ने ऑनलाइन क्लास को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं दिए हैं।
  • स्कूल नहीं आने वाले बच्चों को कोई विकल्प नहीं है।
  • स्कूलों द्वारा ऑफलाइन क्लास अनिवार्य कर दी गई है।
  • बच्चों के संक्रमित होने पर किसी की जिम्मेदारी तय नहीं है। स्कूल ने पेरेंट्स को यह मैसेज भेजे। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास अटेंड करना अनिवार्य किया है।  
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    Avinash Lavania collector Corona protest Bhopal New Variant Omicron School