MP: भोपाल के देऊस्कर, हरिनारायणचारी इंदौर के पुलिस कमिश्नर, इन्हें भी जिम्मेदारी

author-image
एडिट
New Update
MP: भोपाल के देऊस्कर, हरिनारायणचारी इंदौर के पुलिस कमिश्नर, इन्हें भी जिम्मेदारी

भोपाल. राजधानी भोपाल और इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर (Indore, Bhopal new cp) की नियुक्ति हो गई हैं। भोपाल की जिम्मेदारी सीनियर IPS मकरंद देऊस्कर को मिली है, उन्हें इसके साथ ही भोपाल देहात जोन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा इंदौर के IG के हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayan Mishra) को ही पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उन्हें भी देहात जोन की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। वहीं, अभी तक भोपाल जोन के IG ए. साई मनोहर को दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन में अटैच कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, प्रदेश के इंदौर और भोपाल में कमिश्नर सिस्टम (Police Commissioner system) लागू किया गया है। इसके साथ ही गृह विभाग ने 10 दिसंबर को 12 अफसरों पोस्टिंग की है।

12 अफसरों की सूची जारी की 

कमिश्नर सिस्टम में दोनों शहरों में 54-54 नए पदों की स्वीकृति दी गई हैं। इनमें से 12 अफसरों की सूची आज गृह विभाग ने जारी कर दी है। देखिए पूरी सूची... 

Additional DCP और ACP की पोस्टिंग

गृह विभाग ने भोपाल और इंदौर में कमिश्नर सिस्टम के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त कर दिए हैं। गृह विभाग ने 15 अफसरों की सूची जारी की है। देखिए ये पूरी लिस्ट...

ACP की पोस्टिंग

गृह विभाग ने देर शाम ने ACP की पोस्टिंग की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। 42 अफसरों की पोस्टिंग की गई है। देखिए ये पूरी लिस्ट.....

अफसरों के अधिकारों में होगी कटौती

वर्तमान में एडिशनल एसपी (ASP) के चार पद हैं, तो ऐसे में उनके अधीन औसतन 10 थाने आते हैं, नए सिस्टम (New Police system) में उनके 12 पद होने से उनके अधीन 3-4 थाने ही रह जाएंगे। इसी तरह CSP के अधीन अभी 3 थाने आते हैं जो कि घटकर 2 थाने ही रह जाएंगे। आसान भाषा में कहा जाए तो पॉवर के मामले में एसपी अब एडिशनल एसपी की तरह, सीएसपी के अधिकार टीआई की तरह और टीआई भी एसआई की तरह हो जाएंगे। यही वजह है कि भोपाल-इंदौर में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी नए सिस्टम के लागू होने से अंदर ही अंदर दुखी हैं।

इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम-

  • इंदौर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक स्तर का एक पुलिस आयुक्त

  • अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के कुल 02 अधिकारी (उप पुलिस महानिरीक्षक)
  • पुलिस उपायुक्त स्तर के 08 अधिकारी (पुलिस अधीक्षक) 
  • अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के 12 अधिकारी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)
  • सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 30 अधिकारी पदस्थ (उपपुलिस अधीक्षक) किए जाएंगे।
  • पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का एक पद होगा।
  • पुलिस कमिश्नर क्षेत्र में 36 जिले शामिल किए जाएंगे।
  • भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम

    • पुलिस आयुक्त (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक)-1 

  • अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उप पुलिस महानिरीक्षक)-2
  • पुलिस उप आयुक्त (पुलिस अधीक्षक)- 8
  • अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)- 10
  • सहायक पुलिस आयुक्त (उप पुलिस अधीक्षक)-33
  • पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)-1
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    Police Commissioner system TheSootr Indore Bhopal Police commissioner Posting पुलिस कमिश्नर सिस्टम Orders for posting Police Commissioner Home Department