PM से मन की बात: उज्जैन की वेंडर बोलीं- कस्टमर को डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए कहती हूं

author-image
एडिट
New Update
PM से मन की बात: उज्जैन की वेंडर बोलीं- कस्टमर को डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए कहती हूं

उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन की नाजमीन से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा की। नाजमीन देशभर के 7 स्ट्रीट वेंडर्स में से एक है। पीएम मोदी ने नाजमीन से पूछा- आप डिजिटल पेमेंट लेती हैं या नगद।

कैश और ऑनलाइन दोनों लेती हूं

दरअसल, नाजमीन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में माहिर हैं। उन्होंने पीएम मोदी से कहा- मैं दोनों ही तरह से पेमेंट लेती हूं। फल के ठेले पर QR कोड लगा रखा है। कस्टमर्स को भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का लिए कहती हूं। मोदी ने नाजमीन से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए कहा और नाजमीन ने करके भी दिखाया।

योजना को समझा

मोदी ने नाजमीन से पूछा कि पहले क्या इस प्रकार की मदद मिली थी? फायदा क्या हुआ? इस पर नाजमीन ने कहा, लॉकडाउन में हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई। तब हमने अखबार से इस योजना के बारे में जाना। एमपी ऑनलाइन जाकर ऑनलाइन किस्तें भी भरीं।

कौन है नाजमीन

B.Com पास नाजमीन उज्जैन जिले की एक मात्र ऐसी महिला हैं, जिन्होंने हर ट्रांजैक्शन ऑनलाइन किया। वह डिजिटल नाजमीन के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने MP ONLINE के माध्यम से फॉर्म फिल किया, फीस ऑनलाइन दी, निगम से अप्रूवल हुई योजना में बैंक की किश्त भी ऑनलाइन जमा की। नाजमीन ठेले पर आने वाले हर ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहती हैं।

डिजिटल नाजमीन