पंचायत सचिव को पथरिया विधायक की चेतावनी- ग्रामीणों को पैसा वापस करो नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे, कोई हाथ नहीं लगाएगा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
पंचायत सचिव को पथरिया विधायक की चेतावनी- ग्रामीणों को पैसा वापस करो नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे, कोई हाथ नहीं लगाएगा

 Damoh. जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई का एक बार फिर दबंग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पंचायत सचिव की लापरवाही पर  फोन लगाकर चेतावनी दी कि ग्रामीणों के पैसे वापस करो नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे। रामबाई ने बुंदेलखंडी अंदाज में कहा कि कोनऊ हाथ ने लगा ले हे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण यह बात कह रहे हैं कि पंचायतों में किस तरह से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर पंचायत कर्मियों के द्वारा पैसे लिए जाते हैं।



दरअसल पथरिया विधायक रामबाई  अपनी विधानसभा के बटियागढ़ ब्लॉक के कई गांव का दौरा करने पहुंची थी, जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और शासन से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली।  इसी दौरान कुछ महिलाओं ने वृद्धावस्था पेंशन ना मिलने की बात विधायक को बताई और पंचायत सचिव की लापरवाही बताई। इसके बाद विधायक ने तत्काल मौके से सचिव को फोन लगाया।



इन गांवों में पहुंची थीं विधायक



विधायक रामबाई बटियागढ़ क्षेत्र के छोटी पथरिया, आलमपुर, खडेरी, लड़ाई बम्होरी सहित विभिन्न गांव का भ्रमण करने पहुंची थी। यहीं पर  एक पंचायत सचिव की शिकायत मिलने पर तुरंत ही उसे वहां से फोन लगाया और फोन पर ही उसकी क्लास लगा डाली।



 सचिव को कहा- 14 हजार बनता है तुम्हारा जुर्माना



  महिलाओं ने विधायक से यह शिकायत की थी कि, उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है. इसके बाद विधायक ने यहीं से पंचायत सचिव को फोन लगाया और उससे कहा कि तुम्हारा 14 हजार रुपए जुर्माना बनता है।  जिसमें से  4 हजार रुपए माफ किए जाते  है, लेकिन इसी वक्त तुम्हें 10 हजार रुपए देना होंगे। 



अभी हो जाओगे सस्पेंड- रामबाई



विधायक ने पंचायत सचिव से कहा मैं तुम्हारे खिलाफ अभी महिलाओं से हस्ताक्षर कर एक शिकायत जिला पंचायत सीईओ को करवा रही हूं, तत्काल ही तुम सस्पेंड हो जाओगे। सीधे-सीधे बताओ रुपए दोगे या सस्पेंड होना है। इसके  बाद विधायक ने अपने बगल में बैठे क्षेत्र के सरपंच से फोन पर सचिव की बात कराई. सरपंच ने कहा कि यह रुपए तुम्हें ही देना है. यदि तुम कहो तो मैं अभी दिए देता हूं, बाद में तुम मुझे दे देना। इसके बाद सचिव ने रुपए देने में हामी भर दी।


Patharia BSP MLA Rambai displeasure MLA Rambai warning to Panchayat Secretary Rambai Bundelkhandi style पथरिया विधायक रामबाई का नाराजगी विधायक रामबाई की पंचायत सचिव को चेतावनी रामबाई का बुंदेलखंडी अंदाज
Advertisment