T-20 वर्ल्ड कप: कल फील्ड पर उतरेंगे इंडिया और पाक के खिलाड़ी, कैफे ने बदले मेन्यू

author-image
एडिट
New Update
T-20 वर्ल्ड कप: कल फील्ड पर उतरेंगे इंडिया और पाक के खिलाड़ी, कैफे ने बदले मेन्यू

T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। कल भारत और पाकिस्तान का मैच है, इसे देखने के लिए लोग काफी रोमांचित है। दोनों टीमों की मैच को देखने करोड़ो क्रिकेट प्रेमी नजर आएंगे। इसे लेकर मध्य प्रदेश में अलग तैयारियां चल रही है। ग्वालियर और इंदौर के कई कैफे में मैच का लाइव स्क्रीनिंग हो रहा है। कई कैफे ने अपना मेन्यू भी बदला है।

खाने पर मिल रहे है बेहतरीन ऑफर

ग्वालियर के रॉक्सीपुल के पास महराजा बार में 24 अक्टूबर को शानदार ऑफर होंगे। यहां पर 2 पैग लेने पर 1 फ्री होगा। यहां के हर हॉल में टीवी लगाया जा रहा है ताकि लोग मैच को एंजॉय कर सके। इसी तरह इंदौर के कई कैफे, होटल, पब में मैच की लाइव स्क्रीनिंग होगी। इसके लिए स्पेशली प्रोजेक्टर्स बुक किए गए है। साथ ही लोगों के लिए स्पेशल ट्रीमेंट दिलाने के लिए स्टेडियम जैसी फील लाने की कोशिश करेंगे।

कैफे में क्या खास

ग्वालियर के कई कैफे में लोगों को अलग- अलग डिस्काउंट मिल रहा है। 7 spice रेस्टोरेंट में 10% डिस्काउंट की तैयारी है। टी पॉइंट की मैच के दौरान 7 रुपए की कट चाय 5 रुपए में देंगे। इंदौर के ला कप बशी कैफे पर मैच के दौरान इंडिया क्रिकेटरों, क्रिकेट और उससे जुड़ी खास चीजों के नाम पर मेन्यू का नाम रखा जाएगा। इनमें कोहली कॉम्बो, नो चीज बॉल, इंडिया टी, हेलिकॉप्टर शॉट जैसे नाम का मेन्यू रखा है।

TheSootr Players of India and Pakistan will come on the field tomorrow the café changed the menu