गेम की लत: रातभर गेम खेलने से बच्चे का दिमागी संतुलन बिगड़ा, पागलों जैसी हरकत कर रहा

author-image
एडिट
New Update
गेम की लत: रातभर गेम खेलने से बच्चे का दिमागी संतुलन बिगड़ा, पागलों जैसी हरकत कर रहा

सागर. यहां पर रातभर गेम खेलने की वजह से एक बच्चा पागल सा हो गया। बच्चे की दिमागी हालत बिगड़ चुकी है। वह रात भर जागकर गेम खेलता था। सुबह (17 अक्टूबर) को उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक, उसे दवाएं दी गई है पर वो ठीक नहीं है।

पूरी रात गेम खेलता रहा

परिवार वालों के मुताबिक, वह बगैर सोए पूरी रात गेम खेलता था। एक महीने से वह ज्यादा ही गेम (game) खेलने लगा था। शनिवार को पागलों जैसी हरकतें करने लगा है। उसे कोल्ड ड्रिंक (cold drink) पीने के लिए बोतल दी गई तो उसने कहा कि इसमें गेम (game) नहीं है। यह किसी काम का नहीं है। परिवार वालों को पहले तो लगा कि वह मजाक (joke) कर रहा है, लेकिन उसकी अजीब-ओ-गरीब हरकतें बढ़ती गईं। उसे खाना दिया गया तो वह भी नहीं खाया, कहा- इसमें गेम नहीं है। उसे कुछ भी दो तो वह कहता- इसमें गेम नहीं है। यह बेकार चीज है।

acting like crazy TheSootr Playing games all night disturbs the childs brain balance