New Update
/sootr/media/post_banners/293c937d9f0c81c04dc199c32ae3d8e1374ff622fa60e28247a483b8acf5c473.png)
सागर. यहां पर रातभर गेम खेलने की वजह से एक बच्चा पागल सा हो गया। बच्चे की दिमागी हालत बिगड़ चुकी है। वह रात भर जागकर गेम खेलता था। सुबह (17 अक्टूबर) को उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक, उसे दवाएं दी गई है पर वो ठीक नहीं है।
पूरी रात गेम खेलता रहा
Advertisment
परिवार वालों के मुताबिक, वह बगैर सोए पूरी रात गेम खेलता था। एक महीने से वह ज्यादा ही गेम (game) खेलने लगा था। शनिवार को पागलों जैसी हरकतें करने लगा है। उसे कोल्ड ड्रिंक (cold drink) पीने के लिए बोतल दी गई तो उसने कहा कि इसमें गेम (game) नहीं है। यह किसी काम का नहीं है। परिवार वालों को पहले तो लगा कि वह मजाक (joke) कर रहा है, लेकिन उसकी अजीब-ओ-गरीब हरकतें बढ़ती गईं। उसे खाना दिया गया तो वह भी नहीं खाया, कहा- इसमें गेम नहीं है। उसे कुछ भी दो तो वह कहता- इसमें गेम नहीं है। यह बेकार चीज है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us