ट्रैफिक अभियान: नियमों को लेकर पुलिस ने कंपोज किया वीडियो, बच्चों ने डांस कर दिया संदेश

author-image
एडिट
New Update
ट्रैफिक अभियान: नियमों को लेकर पुलिस ने कंपोज किया वीडियो, बच्चों ने डांस कर दिया संदेश

सीधी. यहां पर ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक सॉन्ग कंपोज (song compose)किया है। सॉन्ग का मकसद लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों (traffic rules) को लेकर जागरूकता (awareness) लाना है। स्टार डांस ऐकडमी के बच्चों की मदद से पूरे सॉन्ग (song) को बनाया गया है। इस सॉन्ग का वीडियो भी काफी पॉपुलर (popular) हो रहा है। वीडियो (video)में बच्चे डांस और नाटक करके लोगों के बीच जागरूकता लाने की कोशिश है। गाना सीधी में ही कंपोज (compose) किया गया।

children danced and gave message Police composed song regarding rules TheSootr