जबलपुर में कार वाले दानपेटी चोर की तलाश में पुलिस,CCTV में कैद हुई तस्वीरों से मिले कई सुराग, जल्द की जा सकती है गिरफ्तारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में कार वाले दानपेटी चोर की तलाश में पुलिस,CCTV में कैद हुई तस्वीरों से मिले कई सुराग, जल्द की जा सकती है गिरफ्तारी

Jabalpur. जबलपुर के सालीवाड़ा के एक हनुमान मंदिर में दानपेटी की चिल्लर चुराने वाले वीआईपी चोर की पुलिस को तलाश है। दरअसल मामले में आश्चर्य की बात यह है कि चोरी की वारदात के सीसीटीवी फुटेज में चोर कार से आता दिखाई देता है। मुंह पर नकाब बांधे चोर पहले हनुमान जी की प्रतिमा से हाथ जोड़कर विनती करता है और फिर दानपेटी उठाकर अपने साथ ले जाता है। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा और चोर मुंह पर नकाब बांधे हुए हैं। 





पुलिस ने खंगाले कई सीसीटीवी फुटेज







इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गौर चौकी पुलिस ने मेन रोड में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कलेक्ट कर लिए हैं। मंदिर के दोनों ओर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कई सुराग भी हाथ लग गए हैं। पुलिस अब इन सुरागों के जरिए पुख्ता यकीन के बाद चोर को गिरफ्तार करने के मूड में है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए सायबर सेल की मदद से मंदिर के आसपास घटना के वक्त चोर की मोबाइल लोकेशन को भी वैरीफाई कराया जा रहा है। 





जुलूस भी निकाल सकती है पुलिस





इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के हाथ अब आरोपी चोर की गिरेबान से ज्यादा दूर नहीं हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद धर्मालु जनता जिस प्रकार चोर की करतूत के लिए उसे कोस रही है। उसे देखते हुए जनभावनाओं को खयाल रखते हुए पुलिस वीआईपी चोर का जुलूस भी निकाल सकती है। 







 



Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Police in search of car-carrying thief in Jabalpur many clues found from photographs captured in CCTV arrest can be made soon जबलपुर में कार वाले दानपेटी चोर की तलाश में पुलिस CCTV में कैद हुई तस्वीरों से मिले कई सुराग जल्द की जा सकती है गिरफ्तारी