जबलपुर में कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन की पुलिस को तलाश, भ्रष्टाचार के शिकायतकर्ता पर हमला कराने का आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन की पुलिस को तलाश, भ्रष्टाचार के शिकायतकर्ता पर हमला कराने का आरोप

Jabalpur. जबलपुर में हाल ही नगर सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। जिस एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर उसे एमआईसी में जगह दिए जाने का विरोध हो रहा था, अब उस कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन की पुलिस को तलाश है। आरोप है कि पिछले कार्यकाल के दौरान किए गए लाखों के भ्रष्टाचार की शिकायत जिस शख्स ने की थी, उस पर गुलाम ने सुपारी देकर जानलेवा हमला कराया। चाकू के वार से घायल शख्स ने पुलिस को दिए अपने बयान में पार्षद गुलाम हुसैन द्वारा हमला कराए जाने की आशंका जताई थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस को अब छठे आरोपी कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन की तलाश है। 



हनुमानताल पुलिस की मानें तो शुक्रवार को पंचकुईयां निवासी नसीम अंसारी सिलाई का काम करता है। वह अपने ससुराल जा रहा था कि रास्ते में मोपेड सवार दो युवकों ने उसे रोका और उस पर चाकू से वार कर दिया था। खून से लथपथ नसीम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। जांच के दौरान नसीम ने एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन पर हमला कराने की शंका जाहिर की थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो हमलावरों में गुलाम हुसैन का साला साहबान उर्फ गुलाब शामिल दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्त में लिया तो उसने सलमान, सरफराज, राजा चिकना और राजा पुलाव के साथ वारदात को अंजाम देना कबूल लिया। उसने यह भी कबूल किया है कि एमआईसी मेंबर गुलाम हुसैन के कहने पर ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। 



बता दें कि गुलाम हुसैन इससे पहले लालबहादुर शास्त्री वाडे से पार्षद था। इस दौरान उसके खिलाफ पार्षद मद के कामों में जमकर भ्रष्टाचार करने की शिकायत की गई थी। जिसके खिलाफ नसीम अंसारी ने मोर्चा खोला था। जिसके कारण गुलाम हुसैन नसीम से खार खाए था। 



हनुमानताल थाना प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन के इशारे पर 5 बदमाशों ने नसीम अंसारी पर चाकू से वार किया था। मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गुलाम हुसैन को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि पुलिस के मुताबिक गुलाम हुसैन फरार जरूर है लेकिन उसके पूरे इलाके में ईद की मुबारकबाद के फ्लैक्स लगे हुए हैं और वह बेपरवाह होकर जगह-जगह घूमता नजर आ रहा है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ MIC member got the complainant stabbed police searched for Congress councilor Ghulam Hussain in Jabalpur accused of attacking the complainant of corruption जबलपुर में MIC सदस्य ने शिकायतकर्ता को पड़वाए चाकू जबलपुर में कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन की पुलिस को तलाश भ्रष्टाचार के शिकायतकर्ता पर हमला कराने का आरोप