GWALIOR. मध्य प्रदेश के खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में "सिर तन से जुदा" के लगे नारों को लेकर पूरे प्रदेश भर में सियासत गरमाई हुई है .यही कारण है कि तत्काल सरकार ने इस वीडियो पर कार्रवाई करते हुए 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और इसी को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का भी बयान सामने आया है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां ना तो कभी बर्दाश्त की गई हैं और ना ही उन्हें बर्दाश्त किया जाएगा। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सरकार तत्काल एक्शन ले रही है इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं और यही कारण है कि मोहर्रम के समय जिन लोगों ने विवादित नारे लगाए हैं उन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है गौरतलब है कि खंडवा जिले में मोहर्रम के जुलूस में "सिर तन से जुदा" के नारे लगाए गए थे और इसका वीडियो अब सामने आया है इसके बाद सरकार ने मामले में 25 के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है।