लोहिया की दाम बांधो नीति से ही मिटेगी देश की गरीबी और बेरोजगारी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
लोहिया की दाम बांधो नीति से ही मिटेगी देश की गरीबी और बेरोजगारी



 ग्वालियर.  सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा है कि देश की जनता मंहगाई से पीड़ित है और इस समस्या का समाधान डा. राममनोहर लोहिया की दाम बांधो नीति को लागू करने से होगा ।

रघु ठाकुर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी द्वारा ग्वालियर के फूलबाग में मंहगाई व जनता की अन्य समस्याओं को लेकर आयोजित धरने में विशेष रूप से उपस्थित थे । धरने में ग्वालियर के साथ साथ भिण्ड व मुरैना जिले के पार्टी कार्यकर्ता व किसान भी सम्मिलित हुए। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शम्भूदयाल बघेल, उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर यादव, महासचिव निसार कुरेशी , सुभाष अरोड़ा, विजय कृष्ण योगी,  कृष्णा उदैनिया आदि  ने सम्बोधित किया। संचालन जयन्त तोमर ने किया।



सड़कों पर घूमती गायों की समस्या हल करने का ये दिया फार्मूला



रघु ठाकुर ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को डा. लोहिया की दाम बांधो नीति को लागू करने के साथ साथ सारी शिक्षा को सरकारी करना चाहिए, बेरोजगारों को या तो काम दिया जाये या बेरोजगारी भत्ता। इसके साथ ही आवारा गायों की समस्या का समाधान हर किसान को दो गायें व छह हजार रुपये महीना पालन व्यय देने से होगा।

वैश्वीकरण की नीतियों को भारत की आर्थिक सामाजिक विषमता का कारण बताते हुए रघु ठाकुर ने कहा कि  पीछले बत्तीस साल में जो भी राजनीतिक दल केन्द्र की सत्ता में आये हैं वे वैश्वीकरण की नीतियों पर ही अमल करते रहे हैं। शिक्षा, चिकित्सा को बाजार के हवाले न किया गया होता तो जनता को कष्ट न उठाने पड़ते ।



उद्योगों पर भी लागू हो स्वामीनाथन रिपोर्ट



रघु ठाकुर ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग ने जो लागत के डेढ़ गुने के हिसाब से उपज की कीमत निर्धारित करने की सिफारिश की, वही नीति उद्योग व कल कारखानों पर भी लागू की जानी चाहिए । यही दाम बांधो नीति है । इसे लागू करने से विषमता दूर होगी । बेनामी चुनावी चंदे का उल्लेख करते हुए रघु ठाकुर ने कहा कि पूंजीपतियों के चंदे से जो राजनीतिक दल पल रहे हैं वे देश की गरीब जनता की लड़ाई कैसे लड़ेंगे। हाल में समाचारपत्रों ने बताया है कि भारी भरकम चुनावी चंदे का स्रोत राजनीतिक दल नहीं बता रहे हैं। ऐसे सभी दलों की मान्यता चुनाव आयोग को समाप्त करनी चाहिए। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी जैसे दलों को किसी ईडी का डर नहीं है क्योंकि वह पूंजीपतियों से चंदा लेती ही नहीं है। यह निर्भीक लोगों की पार्टी है । लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी अहिंसक बदलाव में विश्वास करती है । सभी को साथ लेकर चलने से ही यह बदलाव आता है । इस संदेश को लेकर गाँव गाँव जाना है । धरने में अपने साथियों के साथ सम्मिलित होने आए मुरैना जिले में दिमनी विधानसभा के धनसुला गाँव के राजेन्द्र बघेल को लोसपा की दिमनी विधानसभा इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपते हुए जनता के बीच जाने के लिए कहा गया।रघु ठाकुर ने कहा कि सन् 1970 में जहाँ बाईस लाख रेल कर्मचारी थे वे आज घटकर दस लाख रह गए हैं। मशीनीकरण जितना बढ़ेगा उतना ही घटेगा। बेरोजगारी व अन्य समस्याओं का समाधान हमें महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने से ही मिलेगा जिन्हें पूरी दुनिया मानती है।


Gwalior ग्वालियर inflation socialist thinker problem solution democratic socialist party समाजवादी चिंतक मंहगाई समस्या समाधान लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी