जहरीली मूंगः शिवराज के मंत्रियों ने एक स्वर में बताया घातक, सब्सिडी होगी खत्म

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
जहरीली मूंगः शिवराज के मंत्रियों ने एक स्वर में बताया घातक, सब्सिडी होगी खत्म

Bhopal. शिवराज सरकार द्वारा गेहूं, चावल, मूंग सहित अन्य फसलों को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को शिवराज कैबिनेट में चर्चा हुई। बिजली में सब्सिडी बंद करने को लेकर सभी मंत्रियों ने एकराय होकर इसका समर्थन किया। ऐसे में किसानों को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो सकती है। 



अनुपूरक बजट होगी पूर्ति



दरअसल कैबिनेट बैठक में बिजली सब्सिडी के 22 हजार करोड़ रुपए का भुगतान की बात सामने आई। इस पर सीएम शिवराज ने कहा कि, बजट में 12-13 हजार करोड़ दे दिए हैं। बाकी की रकम की व्यवस्था अनुपूरक बजट से की जाएगी। सीएम ने कहा कि किसानों को सब्सिडी दो मुख्य फसलों की मिलना चाहिए। बाकी फसलों पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर जल्द फैसला होगा। 



बैठक में जहरीली मूंग का उठा मुद्दा



जहरीली मूंग को लेकर The sootr द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर मंगलवार को कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मूंग की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े किए गए। उन्होने कहा कि इसका उत्पादन न हो। इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। 



The sootr ने किया जहरीली मूंग का खुलासा



सबसे पहले The sootr ने जहरीली मूंग को लेकर खुलासा किया था कि, प्रदेश में जहरीली मूंग की फसल उगाई जा रही है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर सीधे तौर पर बुरा असर पड़ सकता है। 


मंत्री Shivraj cabinet meeting Crops भोपाल न्यूज Ministers शिवराज कैबिनेट बैठक सरकार Bhopal News Electricity मध्यप्रदेश न्यूज government बिजली Madhya Pradesh News फसल