MP स्कूल खोलने की तैयारी: शिक्षा मंत्री बोले- कोरोना कंट्रोल में रहा तो सितंबर में खोलेंगे स्कूल

author-image
एडिट
New Update

MP स्कूल खोलने की तैयारी: शिक्षा मंत्री बोले- कोरोना कंट्रोल में रहा तो सितंबर में खोलेंगे स्कूल

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार प्राइमरी और मिडिल स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar) ने इसकी जानकारी दी है। परमार ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना (corona) के केस कम हो रहे हैं। अगर इसी तरह कोरोना कंट्रोल में रहा तो सितंबर के दूसरे हफ्ते से कक्षा पहली से आठवीं तक की क्लासेस शुरू की जाएगी।

पेरेंट्स की अनुमति अनिवार्य होगी

शिक्षा विभाग (education Department) 50 फीसदी क्षमता के साथ मिडिल और प्राइमरी के स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। उदाहरण के लिए अगर किसी क्लास में 30 छात्र है तो एक दिन 15 बच्चों को क्लास लगेगी। वहीं, दूसरे दिन 15 बच्चों की क्लास लगेगी। लेकिन इसके लिए पेरेंट्स की अनुमति अनिवार्य होगी। प्रदेश में अभी 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस चल रही है। 

ऑनलाइन क्लासेस लगातारी जारी रहेगी

परमार ने बताया कि स्कूलों के खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लासेस (online classes) का संचालन लगातार जारी रहेगा। संक्रमण के कारण प्रदेश में बीते डेढ़ साल से प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद है। लेकिन अब एमपी में कोरोना के केस कम हो रहे हैं। इस कारण सरकार प्राइमरी और मिडिल के स्कूल खोलने की जल्द ही आदेश जारी कर सकती है। 

MP School Inder Singh Parmar The Sootr private school online classes School Education mp school reopen primary and middle school