जबलपुर में उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां पूरी, शंकरशाह-रघुनाथशाह के बलिदान दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां पूरी, शंकरशाह-रघुनाथशाह के बलिदान दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा

Jabalpur. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को जबलपुर आने वाले हैं। उपराष्ट्रपति के आगमन पर किसी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान 3 दिनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम ने आज भी संभागीय आयुक्त बी चंद्रशेखर और आईजी उमेश जोगा समेत कलेक्टर-एसपी से चर्चा की। सीएम ने इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में कोई कोर कसर न रहे इस बात के लिए आला अधिकारियों को निर्देशित किया है। 



हर 6 घंटे में हो रही बैठकें




उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर कलेक्टर ने पुलिस के तमाम अधिकारियों की बैठक ली। उपराष्ट्रपति के आगमन पर लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था से लेकर यातायात समेत तमाम विषयों पर चर्चा की गई। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन इतना संजीदा है कि हर 4 से 6 घंटे में अधिकारी आपस में बैठकें कर रहे हैं। 



आगमन की रिहर्सल भी हो रही




उपराष्ट्रपति के काफिले में किस तरह फालो गार्ड लगेंगी। काफिले में कौन सी गाड़ी कहां रहेगी। कौन-कौन से वाहन शामिल रहेंगे। इस बात को लेकर काफिले की रिहर्सल की जा चुकी है। रिहर्सल के दौरान काफिले में दर्जन भर से ज्यादा कारें शामिल रहीं। 



यह है कार्यक्रम




उपराष्ट्रपति का रविवार को जबलपुर आगमन होने जा रहा है। वे तन्खा मेमोरियल ट्रस्ट की रजत जयंती पर मानस भवन में आयोजित जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में शिरकत करेंगे। जिसके बाद वे राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर पहुंचेंगे। जहां से मालगोदाम चौक पर उनके प्रतिमा स्थल पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करने का कार्यक्रम है। इसके तुरंत बाद वे वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित शंकरशाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। 




सुरक्षा के कड़े इंतजाम



उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के कड़ें इंतजामात के लिए बैठक की है। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में पुलिस मुख्यालय से 70 राजपत्रित अधिकारी, अन्य जिलों एवं बटालियन से करीब 2500 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। इधर बीडीएस की टीम ने भी शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों के साथ-साथ आयोजन स्थलों की सघन जांच कर ली है। 


Preparations for the first visit of the Vice President Preparations completed for the arrival of the Vice President in Jabalpur will participate in the sacrifice day celebrations of Shankarshah-Raghunathshah उपराष्ट्रपति के प्रथम नगरागमन की तैयारी जबलपुर में उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां पूरी शंकरशाह-रघुनाथशाह के बलिदान दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा
Advertisment