Bhopal. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव(Panchayat Election) की तैयारियां सम्पन्न हो गई है। नामांकन,चिन्ह आवंटन समेत कई अन्य प्रक्रियाएं भी खत्म हो चुकी है। 23 जून (गुरुवार) से गांव में चुनावी शोर थम जाएगा। दोपहर 3 बजे प्रचार बंद होगा। इसके अलावा 48 घंटे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से 3 बजे तक होगा। यहां पर 23 जून को दोपहर 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वहीं मतदान खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले से शराब की दुकानें (liquor shops) भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद शराब की दुकानें खुल सकेंगी। भोपाल (bhopal) की कुल 222 ग्राम पंचायतों में पहले ही चरण में चुनाव हो जाएंगे। वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इतने मतदाता
पहले चरण में 25 जून को 8 हजार 702 ग्राम पंचायत,115 जनपद पंचायतों में 27 हजार 49 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें 1 करोड़ 49 लाख मतदाता वोट करेंगे।
इस चरण में इस दिन मतदान
पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे।
- पहले चरण की वोटिंग 25 जून को होगी। 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 27 हजार 49 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जानें किन जिलों में होंगे पहले चरण में चुनाव
- भोपाल की फंदा-बैरसिया, भीतरवार,खरगोन की भगवानपुरा-सेगांव, रायसेन की सिलवानी-बाड़ी, धार की निसरपुर, सीहोर की सीहोर, विदिशा की बासोदा-विदिशा, इंदौर की इंदौर, महू, बुरहानपुर की बुरहानपुर,सांवरे-देपालपुर, खंडवा की खंडवा, हरसूद-बलड़ी (किल्लोद), कुक्षी, बाग, डही-बदनावर, अलीराजपुर की चंद्रशेखर आजाद नगर (भावरा)-कटि्ठवाड़ा, बड़वानी की सेंधवा-पानसेमल, ग्वालियर की मुरार,राजगढ़ की ब्यावरा-राजगढ़, झाबुआ की पेटलावद-थांदला,घाटीगांव-डबरा जनपद में चुनाव होंगे।
राजधानी में इतने मतदाता
राजधानी भोपालमें पहले चरण में वोटिंग होगी। फंदा और बैरसिया जनपदों में सवा 3 लाख से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे। वहीं फंदा में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि बैरसिया(barasia) में 309 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।