प्रीतम लोधी की शिवराज सरकार को चेतावनी, हमारा हक नहीं दिया तो हो जाएंगे श्रीलंका जैसे हालात
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / प्रीतम लोधी की शिवराज सरकार को चेतावनी, ...

प्रीतम लोधी की शिवराज सरकार को चेतावनी, हमारा हक नहीं दिया तो हो जाएंगे श्रीलंका जैसे हालात

The Sootr
27,अक्तूबर 2022, (अपडेटेड 27,अक्तूबर 2022 05:32 PM IST)

बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी का आमरण अनशन पर बैठे 9 दिन पूरे हो गए हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर अनशन कर रहे प्रीतम लोधी का कहना है अगर सरकार ने एसटी, एससी और ओबीसी का हक नहीं दिया तो एमपी में भी श्रीलंका जैसे हालात हो जाएंगे। मध्यप्रदेश में अब किसानों के मुद्दे पर महाभारत होगी। सरकार पर तंज कसते हुए लोधी ने कहा की अगले साल होने वाले विस चुनाव में सरकार की नींद खुलेगी, तक तक सरकार आंख मूंद कर ही बैठी रहेगी।   

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr