पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश से दो हथियार तस्करों को दबोचा, 55 पिस्टल बरामद, अमृतसर से आई 15 सदस्यीय टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश से दो हथियार तस्करों को दबोचा, 55 पिस्टल बरामद, अमृतसर से आई 15 सदस्यीय टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

BHOPAL/CHANDIGARH. पंजाब पुलिस ने एक खुफिया ऑपरेशन के तहत मध्य प्रदेश के 2 हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर बड़े पैमाने पर हथियारों को अवैध तरीके से बनाने और मध्य प्रदेश से पंजाब समेत अन्य राज्यों में सप्लाई में शामिल थे। पुलिस को इनके कब्जे से .32 बोर और .30 बोर की 55 पिस्तौलें मिली हैं।

 

खरगोन और बुरहानपुर के रहने वाले हैं



पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के खरगोन के गांव रतवा निवासी भोरेलाल उर्फ मनीष बड़े और बुरहानपुर के ग्राम दत्त पहाड़ी निवासी कैलाशमल सिंह के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से दोनों स्मगलरों को मध्य प्रदेश से ही अरेस्ट किया है। 



पंजाब से गिरफ्तार दो आरोपियों से मिली टिप



पंजाब पुलिस ने अमृतसर की वल्लाह मंडी से 2 लोगों को 4 पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 हफ्ते बाद पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि बरामद हथियारों की सप्लाई मध्य प्रदेश के जिला बुरहानपुर में स्थित एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार निर्माता और सप्लायर ने की थी। 



एमपी भेजी गई 15 सदस्यीय टीम ने किया भंडाफोड़ 



पंजाब के पुलिस प्रमुख गौरव यादव के मुताबिक, इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह की अगुआई में अमृतसर की 15 सदस्यीय टीम को 30 अगस्त को मध्य प्रदेश भेजा गया था। ये टीम 1 सितंबर को इन दोनों हथियार सप्लायरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने में कामयाब रही। ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

 


Punjab police arrested two smugglers smugglers arrested from MP police found 55 pistols smuggling weapons पंजाब पुलिस ने दो तस्कर गिरफ्तार किए एमपी से गिरफ्तार किए तस्कर पुलिस को 55 पिस्टल मिलीं हथियारों की तस्करी
Advertisment