नई पहल: भोपाल और इटारसी स्टेशन पर रेल रेस्टोरेंट खोले जाएंगे, प्रक्रिया शुरू

author-image
एडिट
New Update
नई पहल: भोपाल और इटारसी स्टेशन पर रेल रेस्टोरेंट खोले जाएंगे, प्रक्रिया शुरू

भोपाल. राजधानी भोपाल और इटारसी वालों के लिए खुशखबरी है। रेल मंडल दो ऐसे रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी में है, जहां यात्री कोच में बैठकर खाना खा सकेंगे। भोपाल में यह रेस्टारेंट प्लेटफॉर्म 6 और इटारसी में यह प्लेटफॉर्म 1 की तरफ बनाया जाएगा। रेल मंडल ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन रेस्टोरेंट्स में लोगों को 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी।

रेलवे जोन की बढ़ेगी आय

भोपाल और इटारसी में रेलवे स्टेशन पर बनने वाले इन रेस्टोरेंट के लिए फिलहाल 5 साल का करार किया गया है। इससे रेलवे को 88.45 लाख रुपए की आमदनी होगी। भोपाल डिवीजन को गैर किराया राजस्‍व के रूप में 1.47 करोड़ रुपए की कमाई होगी।

कोविड की वजह रुका था काम

रेलवे ने अतिरिक्‍त आमदनी (Extra Income) के  लिए इस तरह के रेस्‍तरां बनाने की योजना थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से इस पर ब्रेक लग गया। अब संक्रमण कम होने के बाद रेलवे ने एक बार फिर इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

Madhya Pradesh Bhopal News TheSootr RAILWAY Restaurant Itarsi Madhy Pradesh