/sootr/media/post_banners/0002cce14a5d5c126cc0570a723b91a33bf1ce2eb910c526e8476b8cf3ab044f.jpeg)
RAISEN. यहां पर 15 सितंबर को एनएच-45 पर कंप्यूटर बाबा धरने पर बैठ गए। यहां पर 14 सितंबर की रात सड़क हादसे में 13 गायों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि हादसे के अगले दिन सुबह कंप्यूटर बाबा भोपाल से जबलपुर के लिए जा रहे थे, सड़क पर मृत पड़ी गायों को देखा तो सुल्तानपुर के पास धरने पर बैठ गए।
गायों की दुर्दशा नहीं देख सकता- कंप्यूटर बाबा
बाबा का कहना है कि सड़क हादसों में गायों की दुखद मौत हो रही है। कुछ दिन पहले भी ऐसी मौतें हुई थीं। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि इनको गौशालाओं में भेजा जाए, नहीं तो संत समाज को सरकार के खिलाफ ठोस कदम उठाना पड़ेंगे। सरकार को गायों के लिए योजनाएं बनाना चाहिए, ताकि गौमाता की दुखद मौत ना हो सके।
बाबा ने ये भी कहा- गौमाता, काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती। रायसेन में गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाएगा। मध्य प्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं रोज बढ़ती जा रही हैं। सरकार सो रही है और हिंदू समाज रो रहा है। सरकार यदि अब भी नहीं जागी तो संत महात्मा और हिंदू समाज इस निष्क्रिय सरकार को पलक झपकते उखाड़ फेंकेगी, इसलिए मैं धरने पर बैठा हूं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us