नकली शराब पर कार्रवाई: रतलाम पुलिस ने दो फैक्ट्रियां पकड़ी,7 राज्यों में बेच रहे थे शराब

author-image
एडिट
New Update
नकली शराब पर कार्रवाई: रतलाम पुलिस ने दो फैक्ट्रियां पकड़ी,7 राज्यों में बेच रहे थे शराब

रतलाम. यहां की पुलिस ने शराब माफिया पर अपनी पकड़ तेज कर ली है। उन्होंने दो फैक्ट्री पर छापा मारा है। यहां पर बोतल की लेवलिंग की जाती थी। फैक्ट्री से कई मशहूर बैंड के बोतल,ढक्कन होलोग्राम और शीशियां मिली है। दोनों फैक्ट्रियां दिल्ली और अहमदाबाद में चल रही थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। अभी तक आरोपियों ने 35 लाख की शराब अलग-अलग जिलों में खपाई है।

फैक्ट्री से 7 राज्यों में सप्लाई

आरोपियों को ऑर्डर ऑनलाइन साइट (Online site) इंडियामार्ट (Indiamart) से मिलता था। गिरोह के पास से करीब 35 लाख का ढक्कन, होलोग्राम महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा (haryana), मध्यप्रदेश (madhyapradesh), गोवा (goa) और राजस्थान में सप्लाई करते थे। गिरोह का मुख्य आरोपी अभी फरार है। रतलाम पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों ने शॉपिंग वेबसाइट (shopping website) इंडियामार्ट पर विज्ञापन (advertisment) कर अवैध शराब माफिया को ढक्कन, होलोग्राम और पैकिंग बनाकर सप्लाइ करना शुरू कर दिया था। ढक्कन और लेबल पर प्रिंट करवाने का काम करता था।

मामले का खुलासा कैसे हुआ

मंदसौर में जहरीली शराब से मौतों के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री (liquor factory) को पकड़ा है। रतलाम पुलिस की टीम ने गुजरात और अहमदाबाद में भी इसी नटवर्क से जुड़े पंकज को गिरफ्तार किया है। पंकज मध्यप्रदेश के फरार आरोपी के संपर्क में आने के बाद नकली ढक्कन व अन्य सामग्री बनाकर अवैध शराब माफियाओं को सप्लाई कर रहा था।

Ratlam police caught two factories were selling liquor in 7 states TheSootr