देवास. रावण दहन के कार्यक्रम (programm) में देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी बच्चों के लिए पॉपकॉर्न बनाते नजर आए। इस घटना का वीडियो *(video)भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वो पॉपकॉर्न बनाकर बच्चों (children) को दे रहे है। उनसे बात करते हुए नजर आए। महेंद्र सोलंकी कल रात पुलिस लाइन में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में पुहंचे थे।
अपने हाथों से बच्चों को बांटा पॉपकॉर्न
इस दौरान उनकी नजर वहां पॉपकार्न (popcorn) बेचने वाले एक व्यक्ति पर पड़ी तो सांसद उसके पास गए और कढ़ाई में पॉपकार्न बनाकर पॉलीथिन (polythene) में भरकर बच्चों को बांटा । इस दौरान सांसद सोलंकी ने अपने हाथों से कढ़ाई में पॉपकार्न भी बनाए। यह देख ठेले के आसपास कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। 10 से 15 मिनिट उन्होंने वहां मौजूद बच्चों (child ) को पॉपकार्न भी खिलाए। इस दौरान कई बच्चों और समर्थकों से सांसद सोलंकी ने बातें भी की।
पहले भी कई बार सुर्खियों में रहे सांसद
सांसद (MP) सोलंकी पहले भी ऐसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं। पिछले लॉकडाउन (lockdown) के दौरान सांसद ने एक फुटपाथ (footpath) पर युवक से अपनी ढ़ाढी बनवाई थी। उसके कुछ दिन पहले सयाजी द्वार पर सांसद ने पकोड़े भी तलकर लोगों को वितरित किए थे। उस दौरान उनका कहना था कि लोगों को आत्मनिर्भर (independent) बनाने के लिए उनका हौसला बढ़ाना जरुरी है।