MP: निवाड़ी जिले में ही खुला पंजीयक कार्यालय, 1 दिसंबर से शुरू होंगी रजिस्ट्रियां

author-image
एडिट
New Update
अमिताभ का बंगला

निवाड़ी. अब निवाड़ी जिले (Niwari Dist) के लोगों को अपनी संपत्ति जमीन, मकान, दुकान की रजिस्ट्री कराने के लिए टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh) में नहीं जाना होगा। राज्य सरकार ने अब निवाड़ी जिले में पंजीयक कार्यालय (Registrar Office Niwari) खोल दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने दो साल पहले यानी 1 अक्टूबर 2018 को निवाड़ी को जिला घोषित किया था। पहले निवाड़ी जिला टीकमगढ़ जिले का एक हिस्सा हुआ करता था।

MP का सबसे छोटा जिला

निवाड़ी मध्यप्रदेश का 52 वां जिला बना। इस जिले के अंतर्गत, पृथ्वीपुर तहसील (Prithvipur Tehsil) की 56 पंचायतें, निवाड़ी की 54 पंचायतें, ओरछा (Orchha) की 17 पंचायतें शामिल थीं। इस प्रकार यहां कुल 127 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। यह जनसंख्या और क्षेत्रफल दोनों के मामले में मध्य प्रदेश का सबसे छोटा  जिला (MP Smallest Dist) है।

प्राचीन बिरासत मिली है जिले को

बेतवा नदी (Betwa River) इस जिले से गुजरती है। बेतवा के किनारे पर ओरछा शहर बुदेलखंड के प्राचीन राजाओं ने बसाया था। राष्ट्रीय राजमार्ग 39 और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 और राष्ट्रीय राजमार्ग 539 निवाड़ी से होकर गुजरता है।

Prithvipur Tehsil Registrar Office Niwari Niwari Dist The Sootr Tikamgarh रजिस्ट्री कार्यालय निवाड़ी जिला Orchha MP Smallest Dist