जबलपुर सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल और शीतल छाया हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त, सीएमएचओ ने की कार्रवाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल और शीतल छाया हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त, सीएमएचओ ने की कार्रवाई

Jabalpur. जबलपुर में फर्जी मरीजों को भर्ती करके आयुष्मान योजना का अनाधिकृत लाभ उठाने के आरोप में राइट टाउन स्थित सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के अनुसार इस निजी हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई समीप स्थित होटल वेगा को अनाधिकृत रूप से अस्पताल के रूप में इस्तेमाल करने तथा प्रोविजनल फायर एनओसी की अवधि समाप्त हो जाने एवं टेम्परेरी फायर एनओसी न होने के कारण भी की गई है।



 शीतल छाया हॉस्पिटल पर भी गिरी गाज



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल के अलावा एक और निजी अस्पताल मालवीय चौक स्थित शीतल छाया हॉस्पिटल का भी पंजीयन निरस्त कर दिया गया है । इस निजी अस्पताल  का पंजीयन टेम्परेरी फायर एनओसी प्रस्तुत न कर पाने, बारातघर का अस्पताल के रूप में उपयोग करने तथा बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन का उल्लंघन करने की वजह से निरस्त किया गया है ।   दोनों निजी हॉस्पिटल की पंजीयन निरस्त करने की यह कार्यवाही मध्यप्रदेश उपचर्यागृह एवं रुजोपचार सबंधी स्थापनाएं ( रजिस्ट्रेशन तथा अनुज्ञापन ) अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है । इस बारे में आदेश भी जारी कर दिये गये हैं । आदेश में  दोनों अस्पतालों के प्रबंधन को नये मरीज भर्ती नहीं करने तथा भर्ती मरीजों को समुचित उपचार के बाद डिस्चार्ज करने तथा इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को देने के निर्देश दिये गये हैं ।


जबलपुर सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल और शीतल छाया हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त सीएमएचओ ने की कार्रवाई jabalpur hospital fire accident action on Central India Kidney Hospital Registration of two hospitals canceled in Jabalpur Central India Kidney Hospital Registration cancel scam in ayushman scheme जबलपुर अस्पताल अग्निकांड जबलपुर अस्पताल अग्निकांड में कार्रवाई जबलपुर सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल पर कार्रवाई सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त शीतल छाया हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त जबलपुर सीएमएचओ की कार्रवाई
Advertisment