राहत : MP में रात 12 बजे से पेट्रोल 107 रु., डीजल करीब 91 रु., सरकार ने वैट 4% घटाया

author-image
एडिट
New Update
राहत : MP में रात 12 बजे से पेट्रोल 107 रु., डीजल करीब 91 रु., सरकार ने वैट 4% घटाया

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के केंद्र के फैसले के बाद मप्र सरकार ने भी इन दोनों पेट्रोलियम प्रोडेक्ट पर वैट की दर 4-4 प्रतिशत घटा दी है। इस फैसले से प्रदेश में पेट्रोल करीब 107 रु. और डीजल करीब 91 रु. प्रति लीटर कीमत पर मिलेगा। प्रदेश में वैट कम होने के बाद पेट्रोल-डीजल की नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।

मोदी के चिन्हों पर शिवराज

पेट्रोल-डीजल की आसमान छू रही कीमतों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर टैक्स कम कर का फैसला बताया है। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को दिवाली के मौके पर कुछ राहत मिली है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। इसके बाद कई बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों ने भी VAT में कटौती का ऐलान किया है, जिससे जनता को डबल फायदा मिला है।

बता दें कि जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की तो प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 119 रुपये से घटकर 112 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 108 रुपये से घटकर 95 रुपये हो गई थी। इसके बाद शिवराज सरकार ने वैट 4 प्रतिशत घटा लिया। अब एमपी में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 107 रुपये और डीजल की कीमत लगभग 91 रुपये हो गई। इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल 12 रुपये और डीजल की कीमत में 17 रुपये की कमी होगी।

राजस्व क्या असर होगा

शिवराज सरकार ने तेल की दरों को कम करने के लिए चार प्रतिशत वैट की कमी की है। इससे पेट्रोल और डीजल के कर में क्रमशः डेढ़ और दो रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से पेट्रोल में कुल 5.70 रुपए और डीजल पर 4.45 रुपए की राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स निरुपित कर की राशि में कमी करने के बाद सरकार के राजस्व में 1948 करोड़ रुपए की कमी आएगी।

प्रदेश में आज से लागू होगा फैसला

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी गुरुवार की सुबह से लागू हुई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर लोगों को कीमतों में कमी की सूचना दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक कठिनाइयों के बाद भी एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के लिए अभिनंदन किया है और प्रदेश के लोगों को दीपावली के दिन से प्रदेश में भी कीमतों को कम करने का फैसला किया है।

2021 में 28 रुपए प्रति लीटर बढ़ी पेट्रोल की कीमत

पेट्रोल और डीजल की आसमान को छू रही कीमतों के कारण हर आम आदमी परेशान है। इससे जहां परिवहन महंगा होता जा रहा है और महंगाई अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ रही है तो घरेलू बजट भी गड़़बड़ा रहा है। इस साल पेट्रोल की कीमतों में करीब 28 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी जिसमें अकेले अक्टूबर महीन में ही यह वृद्धि करीब आठ रुपए प्रति लीटर हुई थी। अक्टूबर महीने में डीजल में यह बढ़ोतरी करीब दस रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी। 

अन्य राज्य के लोगों को भी मिली राहत

देश के अन्य राज्यों में भी लोगों को पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट से कुछ राहत मिली है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गई और उसी अनुसार डीजल का दाम 98.42 रुपए प्रति लीटर से गिरकर 86.67 प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल के दाम 5.87 रुपये घटकर 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 12.48 रुपये कम होकर 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में डीजल की कीमत 5.82 रुपये घटकर 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 11.77 रुपये घटकर 89.79 रुपये प्रति लीटर हो गई। यूपी में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो गया है। वैट की दरें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जिससे ईंधन की दरों में अंतर होता है।

MP central government inflation Chief Minister Shivraj Singh Petrol-diesel excise duty VAT