Bhopal. प्रदेश में 16 नगर निगमों (municipal corporations) के महापौर के चुनाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग (Urban Administration Department) 30 मई को आरक्षण की प्रक्रिया करेगा। विभाग के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस प्रक्रिया में महापौर पद के लिए 10 दिसंबर 2020 को किए गए आरक्षण को ही यथावत रखा जाएगा।
obc के लिए 2020 में 4 पद आरक्षित थे
2020 में किए गए आरक्षण के मुताबिक प्रदेश में महापौर के 16 पदों के लिए अनुसूचित जाति (scheduled caste) के दो ( मुरैना महिला, उज्जैन), अनुसूचित जनजाति के लिए 1 ( छिंदवाड़ा), अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 ( भोपाल-महिला, सतना, रतलाम, खंडवा) पद थे। इनके अलावा 9 पद अनारक्षित वर्ग के थे।
ऐसे होगा महापौर की 16 सीटों पर आरक्षण
एससी के लिए 2 पद -
1. मुरैना एससी (महिला)
2. उज्जैन एससी (ओपन)
एसटी के लिए 1 पद-
3.छिंदवाड़ा एसटी (ओपन)
ओबीसी के लिए 4 पद -
4. भोपाल ओबीसी (महिला)
5. खंडवा ओबीसी (महिला)
6. सतना ओबीसी (ओपन)
7. रतलाम ओबीसी (ओपन)
अनारक्षित महिला के लिए 5 पद -
8. सागर
9. बुरहानपुर
10. ग्वालियर
11.देवास
12. कटनी
अनारक्षित पुरुष के लिए 4 पद-
13.इंदौर
14. जबलपुर
15. रीवा
16. सिंगरौली