2 हादसे: J&K में खाई में बस गिरने से 8 मौतें, MP में एक्सीडेंट में प्रेग्नेंट समेत 4 की जान गई

author-image
एडिट
New Update
2 हादसे: J&K में खाई में बस गिरने से 8 मौतें, MP में एक्सीडेंट में प्रेग्नेंट समेत 4 की जान गई

दिल्ली. 27 और 28 अक्टूबर के बीच देर रात देश में दो हादसे हुए है। पहला जम्मू कश्मीर के डोडा में जहां पर बस पलटने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं जबलपुर में (जननी एक्सप्रेस ) एंबुलेंस ट्रक में घुस गई। इसमें भी 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ। वहीं परिवार के अन्य लोगों की हालत गंभीर है।

भिड़ंत इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़े

हादसे की सूचना मिलती ही पुलिस बल (Police Force) मौके पर पहुंच गया। गंभीर रूप से घायल (injured) महिला को 108 एंबुलेंस (ambulance) की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल (medical college hospital) के लिए रवाना किया गया। पुलिस के मुताबिक, कटनी-जबलपुर हाईवे (highway) पर ट्रक (truck) को काला करने के बाद चालक कहीं चला गया था। ये भी हादसे की वजह हो सकती है।

कुछ लोग एक गर्भवती महिला (pregnant women) को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने ले जा रहे थे। पनागर इलाके में रुद्राक्ष फैमिली रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में एंबुलेंस घुस गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद इतनी तेज आवाज आई कि हाईवे पर काफी दूर तक लोग सहम गए। रेस्टोरेंट में खाना खा लोग और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।

मिनी बस पलटने से 8 लोगों की मौत

उधर, जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी 28 अक्टूबर को बड़ा हादसा हुआ। थाथरी से डोडा जा रही एक मिनी बस खाई में गिर गई।  हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हैं। मौके पर रेस्क्यू चल रहा है। हादसे की सूचना सुरक्षाबलों तक पहुंचाई गई। इसके तुरंत बाद सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। जवान खाई में उतरे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Jabalpur Road Accident TheSootr 3 people died Road accident in Jabalpur 3 people died on the spot