डेढ़ किलो सोने की लूट: खरगौन में सराफा कारीगर की हत्या, बीच सड़क पर मारी गोली

author-image
एडिट
New Update
डेढ़ किलो सोने की लूट: खरगौन में सराफा कारीगर की हत्या, बीच सड़क पर मारी गोली

खरगौन. जिले के सनावद (Sanawad murder case) में दो बदमाशों ने एक सराफा कारीगर की हत्या कर दी। आरोपी कारीगर के पास से डेढ़ किलो सोना भी लूट (Khargone Gold robbery) कर ले गए। रात में करीब 10 बजे सराफा व्यापारी ईबादुल हक उर्फ बबूल शेख घर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बबूल मूलरूप से बांग्लादेश का रहने वाला है, वह सनावद में आभूषण की कारीगरी का काम करता था।

बीच सड़क पर मारी गोली

बबूल जरदार चौक से सुभाष चौक की ओर एक्टिवा से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सराफा बाजार (Sarafa Market sanawad) में ही बदमाशों ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। सीसीटीवी फुटैज में दिख रहा है कि एक बदमाश बाइक से है। जबकि दूसरे ने पिस्तौल तान रखी है। पहला बदमाश उसे एक्टिवा से गिराकर सीने पर फायर करता है। फिर दोनों बदमाश फरार हो जाते हैं। बबूल की मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि इस दौरान कई लोग तमाशबीन होकर वारदात को देखते रहे। 

खरगौन में बेखौफ बदमाश

पिछले कुछ समय में खरगौन में आधा दर्जन से ज्यादा लूट, गोलीबारी की वारदात हो चुकी है। जिसमें कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, खरगौन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि अंदर वाले रोड पर दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसके पास कुछ ज्वेलरी थी जो लेकर चले गए। चश्मदीदों से बात कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा तलाश रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

half kg of gold Sarafa Market sanawad Khargone Gold robbery Sanawad murder case TheSootr सनावद में हत्या सराफा व्यापारी खरगौन में हत्या
Advertisment