उज्जैन पुलिस (ujjain police) ने 19 अगस्त को दो बड़ी कार्रवाई की है। थाना नीलगंगा पुलिस ने डकैती (Robbery) की योजना बना रहे 7 आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में आरोपियों से दो चोरियों का खुलासा है। जिसमें आरोपियों के पास से 7 लाख रुपए की कीमत का चोरी का माल बरामद हुआ है। इसके अलावा थाना पवसा पुलिस को चोरी की चार मोटर साइकिल मिली है।
महंगी गाड़ियां चोरी करने वाला गिरोह
पवसा थाना पुलिस ने महंगी गाड़ियां चोरी (vehicles chori) करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये महंगी गाड़ियां चुराते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए के 4 वाहन मिले हैं।
हथियारों के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
सिटी एडिशनल एसपी (ASP ujjain) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने 7 आरोपियो को अपराध करने के पूर्व गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी लूट की योजना बना रहे थे। आरोपियों से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक फरसा, खंजर और चाकू बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ में 20 जुलाई और 28 जुलाई की चोरी और नकबजनी की बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है।