/sootr/media/post_banners/f933b315618b5a6884b43757c71be48f6b38438423b573c69845d7007d4c85a7.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में विजय नगर इलाके में स्थित एसबीआई के रीजनल ऑफिस के बाहर एक कार में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक भी कोई और नहीं एसबीआई में उप शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ नीलेश कोबरागढ़ी की है। बताया जा रहा है कि मृतक का हाल ही में कटनी से जबलपुर ट्रांसफर हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मौके से एफएसएल की टीम ने भी कई सुराग इकट्ठा किए हैं।
विजय नगर थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एसबीआई चौक के पास एक लॉक कार में शव मिला है, जिसका नंबर एमपी 20 सीएफ 0617 है। मौके पर पहुंचकर कार को खुलवाकर शव को निकाला गया जिसकी शिनाख्त नीलेश कोबरागढ़ी के रूप में हुई। मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
परिजनों की दी गई सूचना
पुलिस ने बैंक अधिकारी के परिजन को सूचना दे दी है। उसकी मौत स्वाभाविक थी या फिर किसी और वजह से उसकी जान गई इस बात का खुलासा पीएम की रिपोर्ट में हो जाएगा, हालांकि बैंक के सहयोगी अधिकारियों ने बताया है कि मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था, लेकिन यह बात किसी के गले नहीं उतर रही कि आखिर इतना बड़ा अधिकारी कार में कैसे सो गया होगा। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि मृतक जबलपुर में कहां पर ठहरा हुआ था। जिसके लिए एसबीआई दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है साथ ही बैंक के बाहर तैनात रहने वाले सुरक्षा गार्ड्स से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों के जबलपुर आने के बाद पुलिस को और जानकारी मिल पाएगी।