भोपाल. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पूरी क्षमता (School reopen) के साथ खुलेंगे। पहली से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स 100 फीसदी उपस्थिति के साथ क्लास अटेंड कर सकेंगे। 22 नवंबर यानी सोमवार देर रात स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने इसका आदेश जारी कर दिया है। लेकिन स्कूल और हॉस्टल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए पेरेंट्स की अनुमति अनिवार्य है।
इस कारण लिया फैसला
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने बताया कि प्रदेश में सभी स्कूलों की पहली से 12वीं तक की सभी क्लासेस शत प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू की जाएगी। कोविड-19 के कम प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj) चौहान ने प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने के आदेश दिए थे।
राज्य शासन द्वारा कोविड 19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं के संचालन हेतु नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।#SchoolEducationMP #JansamparkMP pic.twitter.com/hd6aP9tjot
— School Education Department, MP (@schooledump) November 22, 2021
इन निर्देशों का पालन करना जरूरी
- सभी हॉस्टल वाले स्कूल कक्षा पहली से 12वीं तक 100% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुल सकते हैं।