Jabalpur. धर्मार्थ संस्था द्वारा संचालित स्कूलों की रकम को डकारने के मामले में जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने स्कूलों से रकम वसूलने के लिए अनेक खेल खेले थे, जो अब ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आते जा रहे हैं। जांच में ईओडब्ल्यू को पता चला है कि सोसायटी द्वारा सतपुला और दमोह में संचालित दो स्कूलों को सरकार से सरकारी अनुदान मिल रहा था। टीम अब दोनों स्कूलों के दस्तावेजों को खंगाल रही है।
ट्रेजरार को ईओडब्ल्यू ने किया तलब
ईओडब्ल्यू की टीम ने सोसायटी के खजांची क्लेमेंन्स को पूछताछ के लिए तलब किया है। पीसी सिंह के बिशप और चेयरमैन बनने के बाद से लेकर अब तक किए गए प्रत्येक ट्रांजेक्शन की जानकारी ईओडब्ल्यू ने ट्रेजरार से मांगी है। उसे सोमवार को दस्तावेजों के साथ तलब किया गया है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा जबलपुर में संचालित 2 और दमोह में संचालित एक और स्कूल के प्राचार्य को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ईओडब्ल्यू ने बढ़ाया जांच का दायरा
ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। टीम को बिशप पीसी सिंह के कई और करीबियों के खिलाफ पुख्ता सुराग मिले हैं। जिनका परीक्षण कराया जा रहा है। संभवतः जल्द से जल्द मामले में और भी लोगों को आरोपी बनाया जा सकता है।