सिंधिया ने विजयवर्गीय को डांटा: बोले- अभी शांत हो जाएं और MLA आकाश ने छोड़ दिया मंच

author-image
एडिट
New Update
सिंधिया ने विजयवर्गीय को डांटा: बोले- अभी शांत हो जाएं और MLA आकाश ने छोड़ दिया मंच

इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia) जनआशीर्वाद यात्रा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान सिंधिया का टोकना बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश (Vijayvargiya) को रास नहीं आया। और वो मंच छोड़कर नीचे उतर आए।

आकाश ने नाराज होकर छोड़ा मंच

दरअसल, सिंधिया मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान आकाश, बीजेपी इंदौर (indore BJP) के शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (gaurav randive) से बात कर रहे थे। जिससे सिंधिया को जवाब देने में परेशानी हुई तो उन्होंने तल्ख अंदाज में आकाश को बोल दिया कि अभी शांत हो जाएं। इसके बाद आकाश विजयवर्गीय (MLA aakash) मंच छोड़कर नीचे उतर गए।  

कांग्रेस ने किया हमला

मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल (Congress) ने घटना का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला है। सेवादल ने लिखा कि भाजपा (bjp) में गुटबाजी चरम पर है। विधायक आकाश विजयवर्गीय को चुप रहने के लिए कहा। वाह सिंधिया वाह। 

indore viral video BJP schindia द सूत्र aakash vijayvargiya mla aakash janaashirvad yatra CONGRESS thesootrnews thesutranews thesutra The sootr news kaislash Vijayvargiya TheSootr The Sootr