जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के बेटे सरताज के खिलाफ कसा गया शिकंजा, रेड कॉर्नर नोटिस जारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के बेटे सरताज के खिलाफ कसा गया शिकंजा, रेड कॉर्नर नोटिस जारी

Jabalpur. लंबे समय से जेल में बंद जबलपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक उर्फ रज्जाक पहलवान के बेटे सरताज के खिलाफ अब रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो गया है। सरताज लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस को ऐसा इनपुट मिला था कि सरताज देश छोड़कर विदेश छिपा हुआ है। जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सहायक पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान को सरताज के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए प्रतिवेदन भेजा था। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। 



जानकारी के मुताबिक एसपी के प्रतिवेदन पर डीजीपी सुधीर सक्सेना ने संज्ञान लिया और असिस्टेंट डायरेक्टर सीबीआई, एनसीबी, इंटरपोल दिल्ली को चिट्ठी भेजी। जिस आधार पर रिपटा नया मोहल्ला निवासी मोहम्मद सरताज के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। सरताज के खिलाफ वर्तमान में हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, अपहरण जैसे मामले दर्ज हैं जिनमें वह फरार है। यह रेड कॉर्नर नोटिस सभी देशों की पुलिस को भेजा गया है। इसमें सरताज किसी भी देश में मिलेगा उसे वहां की पुलिस गिरफ्तार कर भारत को सूचना देगी। 



जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि फरार आरोपी सरताज की गिरफ्तारी के लिए एनसीबी की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया है। अब सरताज की जल्द गिरफ्तारी हो सकेगी। बता दें कि सरताज पर कुल 18 मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, शासकीय कार्य में बाधा जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद पूरी दुनिया के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सरताज की पहचान की जाएगी और उसे पकड़ा जाएगा। 



साल भर से फरार चल रहा सरताज



दरअसल 26 अगस्त 2021 को अपहरण के एक मामले में सरताज को आरोपी बनाया गया था जबसे वह फरार है। इस बीच पुलिस ने जब रज्जाक पहलवान के घर की तलाशी ली तो वहां से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। इसके बाद कोर्ट में पेश करते वक्त सरताज और उसके गुर्गों ने कोर्ट में भी रज्जाक को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने का प्रयास भी किया था। 


Screws tightened against Sartaj red corner notice issued Red corner notice against absconding accused sitting abroad विदेश में बैठे फरार आरोपी के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के बेटे सरताज के खिलाफ कसा गया शिकंजा
Advertisment