सीहोर में बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय पर लगे मृतक की जमीन हड़पने के आरोप, पीड़ित के परिजन ने राज्यपाल से मांगी इच्छामृत्यु 

author-image
एडिट
New Update
सीहोर में बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय पर लगे मृतक की जमीन हड़पने के आरोप, पीड़ित के परिजन ने राज्यपाल से मांगी इच्छामृत्यु 

शिवराज राजपूत, SEHORE. MP में सीहोर जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष पर मृतक व्यक्ति की जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। पीड़ित परिवार कमिश्नर-कलेक्टर, तहसीलदार समेत सभी अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगा चुका है। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। परिवार का आरोप है कि किसी ने हमारी फरियाद नहीं सुनी, जिसको लेकर अब पीड़ित ने राज्यपाल के नाम आवेदन लिखा है जिसमें उन्होंने इच्छामृत्यु की अनुमति देने की मांग की है।



CM शिवराज की विधानसभा बुधनी का मामला



मामला सीएम शिवराजसिंह चौहान की बुधनी विधानसभा का हैं। यहां विधानसभा के गोपालपुर गांव में बीजेपी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय रहते हैं। पीड़ित मनहोर शर्मा पिता मदनलाल ने राज्यपाल के नाम इच्छामृत्यु की अनुमति को लेकर आवेदन भेजा। पीड़ित मनोहर शर्मा मृतकों के चचेरे भाई हैं।



'रवि मालवीय ने 5 एकड़ जमीन पर किया कब्जा' 



पीड़ित मनोहर शर्मा ने राज्यपाल के नाम लिखे आवेदन में कहा कि 2005 में रवि मालवीय के परिवार ने गांव के ही रहने वाले दिनेश शर्मा और राकेश शर्मा से 5 एकड़ जमीन खरीदी। दिनेश और राकेश दोनों सगे भाई थे। दोनों के पास 10 एकड़ जमीन थी। जिसमें से दोनों भाइयों ने 5 एकड़ जमीन रवि मालवीय के परिवार को बेच दी। पीड़ित परिवार के मुताबिक इसके बाद दोनों भाइयों के पास 5 एकड़ जमीन बची। साल 2006 में भाइयों में विवाद हुआ और राकेश ने अपने भाई दिनेश की हत्या कर दी। राकेश जेल गया और जेल से आने के बाद उसकी भी मौत हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि राकेश और दिनेश की मौत के बाद उनकी 5 एकड़ जमीन पर मौका देखकर रवि मालवीय ने कब्जा कर लिया। 



कब्जा वाली जमीन अस्पताल बनाने के लिए दी



2006 से ही रवि मालवीय ने इस 5 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद इस जमीन में से ही बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कुछ जमीन अस्पताल बनाने के लिए दान कर दी। जहां अब सरकारी अस्पताल बन चुका है। जिसका मुआवजा भी आज तक परिवार को नहीं मिला। इसके अलावा बाकी बची जमीन अभी भी रवि मालवीय और उनके परिवार के कब्जे में है। आवेदन में मनोहर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार हैं। न्याय की सरकार हैं। जिसके चलते उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से मामले की जांच कराकर दोषी को सजा दिलवाने की मांग की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है। 



न्याय नहीं मिलने पर मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति



मनोहर शर्मा ने आवेदन में आगे लिखा कि अब मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हो चुका हूं। मुझे अब न्याय की संभावना नहीं लग रहीं। इसलिए इच्छामृत्यु की अनुमति चाहता हूं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय से निवेदन है कि ऐसी परिस्थिति में मुझे इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए।



बीजेपी जिलाध्यक्ष मालवीय ने आरोपों को बताया निराधार



जब इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय से बातचीत की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को गलत और निराधार बताया। उनका कहना है कि मेरे पास किसी की भी 1 इंच जमीन नही हैं। अस्पताल भी सरकार का है, सरकार ने ही अस्पताल बनाया है।

 


जिलाध्यक्ष पर आरोप allegation on BJP President alleging land grabbing victim sought euthanasia Governor सीहोर में फर्जीवाड़ा जमीन हड़पने का आरोप पीड़ित ने राज्यपाल से मांगी इच्छामृत्यु