वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे बने नए अध्यक्ष, प्रवीण दुबे सचिव निर्वाचित, सुबह से जारी थी चुनाव प्रक्रिया

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे बने नए अध्यक्ष, प्रवीण दुबे सचिव निर्वाचित, सुबह से जारी थी चुनाव प्रक्रिया

Jabalpur. हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जबलपुर के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे अध्यक्ष व अधिवक्ता प्रवीण दुबे सचिव निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सत्यप्रकाश मिश्रा, संयुक्त सचिव पद पर अधिवक्ता राजमणि मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर शीतल तिवारी व पुस्तकालय सचिव पद पर अधिवक्ता विकल्प सोनी विजयी हुए।जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद पर अधिवक्ता अभिषेक गुलाटी, हिमांशु श्रीवास्तव, कोस्तुभ सिंह, रणवीर सिंह परिहार व शिवेंद्र पांडे निर्वाचित हुए। 2008 में गठित इस बार का यह छठवां चुनाव था। 



मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राकेश पांडे, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौबे,  तेज कुमार मोढ़, हरीश अग्निहोत्री व विपुणवर्धन जैन ने बताया कि हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जबलपुर के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार, 27 सितंबर को प्रातः 10.30 से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान हुआ।इसके बाद मतपेटियां खोलकर मतगणना प्रक्रिया को गति दी गई।इसी के साथ एक-एक कर विजेताओं के नाम सामने आने लगे। उनके समर्थक फूल.मालाओं से लादकर तिलक करने लगे। एक.दूसरे का मुंह मीठा कराया जाने लगा। विजेताओं ने हाई कोर्ट परिसर के हनुमान मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। 




देश के सबसे हाईटेक बार का खिताब मिल चुका 




सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश व केंद्रीय कानून मंत्री सहित अन्य इस बार में आ चुके हैं। इस दौरान इसे देश का सबसे हाईटेक बार निरूपित किया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां प्राय सभी तरह की सुविधा है। शानदार बैठक व्यवस्था वाले वातानुकूलित सभागार से लगी हुई लाइब्रेरी के साथ अन्य कई सुविधाएं मौजूद हैं। 



हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का इस बार को विशेष मार्गदर्शन प्राप्त है। यहां पढ़ने.लिखने के साथ विमर्श का अच्छा वातावरण मुहैया होता है। एसोसिएशन के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में बार की गरिमा और भी अधिक बढ़ेगी और अधिवक्ताओं के हित के लिए हमेशा बार एसोसिएशन प्रभावी कदम उठाता रहेगा। 


प्रवीण दुबे सचिव निर्वाचित वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे बने नए अध्यक्ष हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के चुनाव the election process was going on since morning Praveen Dubey elected secretary senior advocate Anil Khare became the new president High Court Advocates Bar Association elections जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News सुबह से जारी थी चुनाव प्रक्रिया
Advertisment