/sootr/media/post_banners/e496c10907b070674970a3c2042e88203cca8bedd25b735d724b646955a932cc.jpeg)
Seoni, Vinod Yadav. सिवनी जिले की छपारा थाना पुलिस ने एक लूट की घटना का खुलासा किया है...जिसमें रिपोर्ट लिखाने वाला फरियादी ही आरोपी निकला है। दरअसल आरोपी पिकअप ड्राइवर सोबरन सिंह लोधी जबलपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कांचघर थाना घमापुर जबलपुर का रहने वाला है। जिसने 16 सितंबर को करीब 3 बजे बजकर 30 मिनट में उसके साथ लूट होने की घटना की रिपोर्ट छपारा थाना में दर्ज कराने पहुंचा था। जिस तरह से उसने लूट की घटना की कहानी पुलिस को सुनाई वह पूरी तरह लूट की घटना पुलिस को संदिग्ध लग रही थी। इस मामले पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की जिसमें आरोपी ड्राइवर ही इस मामले में आरोपी पाया गया है।
पुलिस ने बताया कि लूट होने की जिस प्रकार से आरोपी ड्राइवर द्वारा कहानी बताई गई। उससे शुरूआत से ही पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया था। दरअसल सोबरन लोधी अपने ट्रक में एलईडी टीवी लोड कर सिवनी के चौरई में पहुंचाने के लिए निकला था। माल खाली कराने के बाद उसे 4 लाख 35 हजार रुपए नगद मिले थे। इतनी रकम देखकर उसके मन में लालच जागा और उसने अपने दोस्त अलीमामन हुसैन के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी। इसके लिए वह बकायदा लुटे पिटे हाल बनाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था।
पुलिस ने जब मौका ए वारदात का मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की तो उसका शक गहरा गया। बाद में जब पुलिस ने फरियादी बनकर पहुंचे सोबरन से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया और पुलिस के सामने पूरी कहानी उगल दी। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र, अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।