सागर में सेक्स रैकेट का खुलासा: होटल में छापामारी, 13 लोगों को संदिग्ध हालत में दबोचा

author-image
एडिट
New Update
सागर में सेक्स रैकेट का खुलासा: होटल में छापामारी, 13 लोगों को संदिग्ध हालत में दबोचा

सागर पुलिस ने बुधवार को मकरोनिया बंडा रोड़ की एक होटल पर छापामार कार्रवाई की। इस रेड में पुलिस ने पंचवटी होटल से 9 लड़के और 4 लड़कियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा है। पुलिस सभी महिला पुरुषों को महिला थाने लेकर आई। जहां पूछताछ के बाद अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

मुखबिर की सूचना के बाद कार्रवाई

सागर एएसपी (sagar ASP) विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर की एक होटल में अनैतिक काम चल रहा है। पुलिस की एक टीम ने जांच के बाद इस शिकायत को सही पाया। इसके बाद सागर एसपी (sagar sp) ने टीम गठित की। जिसने बुधवार को छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में होटल (raid in sagar) से युवक और युवतियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा है।  

sex racket emposed thesootr news Sagar News Sagar The sootr news The Sutra TheSootr The Sootr 13 लोग मिले Hotel होटल में रेड सागर में छापेमारी hotel mein red sagar khabar panchvati hotel