इंदौर में सेक्स रैकेट: बबलू गर्लफ्रेंड बनाकर धंधे में धकेल देता था, 100 से ज्यादा प्रेमिकाएं

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में सेक्स रैकेट: बबलू गर्लफ्रेंड बनाकर धंधे में धकेल देता था, 100 से ज्यादा प्रेमिकाएं

इंदौर. दलाल बबलू (Bablu Dalal) की 100 से ज्यादा गर्लफ्रेंड्स का खुलासा हुआ है। पहले तो वह लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता था। इसके बाद उन्हें जिस्मफरोशी (flesh trade) के धंधे में उतार देता था। उसने 100 से ज्यादा लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। इसका खुलासा इंदौर पुलिस (Indore Police) की पूछताछ में हुआ है। इंदौर पुलिस ने आरोपी को मुंबई के नालासोपारा से गिरफ्तार किया था। पुलिस को उसके पास से 100 से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) मिले हैं।

बबलू किसी का पति तो किसी का पिता

कोलकाता का रहने वाला बबलू, दलाल मोमिनुल से भी ज्यादा शातिर है। सेक्स रैकेट (Sex Scandal) में पकड़ाई गई युवतियों के कई कागजातों में बबलू का नाम जुड़ा हुआ है। वह दस्तावेजों में किसी का पति है तो किसी का पिता। दस्तावेजों से इस गिरोह के तार कई राज्यों में फैले होने के संकेत मिले हैं।

विजय दत्त से बड़ा खिलाड़ी

पुलिस के मुताबिक, जब टीम विजय दत्त यानी मोमिनुल को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई गई थी। तब बबलू पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसने इंदौर पुलिस को चैलेंज दिया था कि दम है तो मोमिनुल को पकड़ कर दिखाओ। विजयनगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि सेक्स रैकेट के सरगना विजय दत्त से बड़ा खिलाडी बबलू बिश्वास है। देश में देह व्यापार के लिए पहले युवतियों को गर्लफ्रेंड बनाता था। बाद इन्हें भी देह व्यापार में धकेल देता था।

युवतियों को शेल्टर होम से भगाया

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पांच महीने पहले इंदौर के बाणगंगा शेल्टर होम से कुछ बांग्लादेशी युवतियां फरार होने की बात सामने आई थी। बबलू इन युवतियों में से एक को पत्नी बताकर ले गया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

बबलू गर्लफ्रेंड इंदौर में सेक्स रैकेट Fake Aadhar Card Flesh Trade Bablu Dalal Indore Police TheSootr देह व्यापार sex scandal MP में सेक्स रैकेट