ये MP वाले गजब मंत्रीजी: पहले ओमिक्रॉन से निपटने का ज्ञान, फिर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author-image
एडिट
New Update
ये MP वाले गजब मंत्रीजी: पहले ओमिक्रॉन से निपटने का ज्ञान, फिर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

शहडोल. प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल (Ramkhelawan Patel) ने तीसरी लहर से निपटने के लिए शहडोल (Shahdol) में समीक्षा बैठक की। इस मीटिंग में मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की। इसके बाद पटेल धनपुरी (Dhanpuri cricket tournament) में आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल देखने के लिए पहुंचे। यहां बेमास्क पटेल ने खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए आनन-फानन में मास्क मुंह में लगाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान मास्क उनकी आंखों पर आ गया।

भीड़ में नियमों की धज्जियां

कार्यक्रम में मंत्री के साथ मंच पर 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिसमें पहली लाइन में बैठे किसी व्यक्ति ने भी मास्क नहीं लगाया। इसके अलावा मंच के नीचे सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। जिसमें से ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया। वहीं, बच्चों में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा ज्यादा बताया जा रहा है। इसके बाद भी मंत्री बगैर मास्क के ही बच्चों से मिलते रहे। इस दौरान बच्चों ने भी मास्क नहीं पहना था।

रिपोर्टर के बोलने पर मास्क लगाया

मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि आपने मास्क नहीं लगाया है। कहीं न कहीं ये सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना नहीं है। इस पर मंत्री ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मास्क लगाया। उन्होंने मास्क नहीं लगाने के पीछे तर्क देते हुए कहा कि हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं। चूंकि इसके पहले मैं भाषण दे रहा था। इस कारण मास्क हटा दिया था। इसलिए धोखा हो गया। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Ramkhelawan patel shahdol Ramkhelawan Patel Shahdol प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल Omicron shahdol corona meeting Dhanpuri cricket tournament Corona धनपुरी TheSootr