उपचुनाव: कमलनाथ पर भड़के CM, बोले- हां, मैं एक्टर हूं, नाच कर बताना मामा ने पैसे डाले

author-image
एडिट
New Update
उपचुनाव: कमलनाथ पर भड़के CM, बोले- हां, मैं एक्टर हूं, नाच कर बताना मामा ने पैसे डाले

खंडवा. आज यानी 21 अक्टूबर को लोकसभा उपचुनाव (lok shaba election ) के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंधाना विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। सीएम ने यहां अरुण यादव और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) की टिप्पणी का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि अरुण यादव को अब हेमा मालिनी (hema malini) और स्मृति ईरानी याद आ गई। महिलाओं (women's respect) के सम्मान की बात करने वाले महिलाओं पर टिप्पणी कर रहे हैं। ये सब चुनाव के मुद्दे नहीं होने चाहिए।

कमलनाथ पर कटाक्ष- मैं एक्टर हूं    

शिवराज (Shivraj) ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल वो गर्म नजर आ रहे हैं। जब मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि मेरा पास पैसा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ मुझे एक्टर और प्रधानमंत्री को डायरेक्टर कहते हैं। हां, मैं एक्टर (Actor) हूं। मैं पूरे निमाड़ क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाएं लेकर आ रहा हूं। मोदी जी डायरेक्टर हैं। वह छोटे किसानों को भी 6 हजार रुपए पहुंचा रहे हैं। मैं एक्टर हूँ, मैंने उसमें 4 हजार रुपए जोड़ दिए, 23 को फिर डालूंगा। 

मुद्दा रोटी कपड़ा, मकान होना चाहिए

सीएम ने कहा कि गांव में नाच कर बताना कि मामा ने पैसे डाले हैं। कमलनाथ जी मैं तो नारियल लेकर घूमता हूं और नारियल फोड़ता हूं, आपकी तो किस्मत ही फूटी है। चुनाव के मुद्दें रोटी, कपड़े, मकान और पढ़ाई- लिखाई होनी चाहिए। सीएम ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि कमलनाथ ने कहा है कि मैं एक्टर हूं और प्रधानमंत्री डायरेक्टर है। यह चुनाव के मुद्दे है? CM ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को भी याद किया।

TheSootr Shivraj furious at Kamal Nath said- Yes I am an actor I worked