शिवराज की मीटिंग: किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान, आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी

author-image
एडिट
New Update
शिवराज की मीटिंग: किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान, आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 28 दिसंबर को कोरोना मामलों (Corona cases) की समीक्षा बैठक (review meeting) बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की हालिया स्थिति ठीक है। लेकिन खतरा बड़ा और गंभीर है इसलिए सतर्कता (vigilance) बरतने की जरूरी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हाल-फिलहाल कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाने जा रही है। न ही आर्थिक गतिविधियों को रोका जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री मीना सिंह (Tribal Affairs Department Minister Meena Singh), स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण (Vaccination) की रणनीति पर चर्चा की। प्रदेश सरकार जल्द ही कोशोरों का वैक्सीनेशन कराने के लिए अभियान चलाएगी। 15-18 वर्ष के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2022 से कोविन ऐप/कोविन पोर्टल पर शुरू होगा। 3 जनवरी 2021 से टीकाकरण शुरू होगा।

मास्क का उपयोग जरूरी है

सीएम ने मीटिंग में कहा कि कोविड वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। संपूर्ण टीकाकरण तक जिंदगी बचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। टीकाकरण के इस अभियान में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करें। अगर वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आज ही अपने नजदीकी टीकाकरण पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री ने वर्तमान में कोविड रोगियों को आयसोलेशन और उपचार की समुचित प्रबंध के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ करने पर फोकस किया जाएगा। फेस मास्क का उपयोग, रोको-टोको अभियान और टेस्टिंग निरंतर जारी रखी जाए। देश के बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां 90 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 के दोनों डोज लग चुके हैं। 

अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों को ही वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाए। स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ ही ड्रॉपआउट बच्चों को भी वैक्सीनेशन का लाभ दिया जाए। प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरु हो रहा है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले का है, उनका 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में 50% क्षमता के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति की व्यवस्था जारी रहे। अभी स्थिति भले गंभीर नहीं है लेकिन ऐहतियात बरते जाने की जरूरत है। अन्य सभी कार्यक्रम यथावत चलते रहेंगे। अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो इसके प्रयास किए जाएं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। बच्चों के साथ ही बुजुर्गों के प्रिकॉशन डोज लगाने के कार्य को भी गति दी जाएगी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan School Education Minister Inder Singh Parmar Vaccination Vigilance Tribal Affairs Minister Meena Singh review meeting Corona Affairs