शिवराज की बेस्ट प्रैक्टिस: वाराणसी में मोदी के सामने देंगे प्रेजेंटेशन, इसलिए हो रही कवायद

author-image
एडिट
New Update
शिवराज की बेस्ट प्रैक्टिस: वाराणसी में मोदी के सामने देंगे प्रेजेंटेशन, इसलिए हो रही कवायद

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने बेस्ट काम का प्रेजेंटेशन देंगे। इस दौरान बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के 14 सीएम भी मौजूद रहेंगे। सीएम की इस बेस्ट प्रैक्टिस (Best Practices Presentation) के लिए मंत्रालय में जोर-शोर से मेहनत हुई है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से आनंद मंत्रालय (ministry of pleasure), सुशासन और जनभागीदारी समेत अन्य योजनाओं में किए गए कामों का प्रजेंटेशन बनाकर पीएमओ को भेजा गया है। PMO जिस पर अपनी हरी झंडी देगा, सीएम शिवराज (CM Shivraj Presentation) उसी पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे। इस दौरान सीएम तीन दिक काशी (Kashi PM Conclave) में ही रहेंगे।

राज्यों के CM देंगे प्रेजेंटेशन

वाराणसी (Varanasi) में 15 दिसंबर को पीएम कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के 15 सीएम मौजूद रहेंगे। ये सभी अपने राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का प्रेजेंटेशन देंगे। इस बेस्ट प्रैक्टिस की खास बात ये है कि इसमें मुख्यमंत्रियों को नंबर मिलेंगे। इसी के आधार पर मुख्यमंत्रियों की रैंकिंग होगी। पीएम को प्रेजेंटेशन में पता चलेगा कि किस राज्य का सीएम कितनी मेहनत कर रहा है।  

13 दिसंबर को काशी के लिए रवाना होंगे सीएम

सीएम शिवराज 13 दिसंबर को वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वहां वे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Temple) के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन 14 दिसंबर को देश भर के भाजपा पदाधिकारियों के सम्मेलन में भी शामिल  होंगे। तीसरे दिन 15 दिसंबर को ​पीएम कॉन्क्लेव में भी भाग लेंगे। वहीं, बताया जा रहा है कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में यूपी चुनाव (UP Election) की रणनीति भी तैयार होगी। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Shri Kashi Vishwanath Temple TheSootr Varanasi up election banaras Best Practices Presentation ministry of pleasure Shivraj Presentation Kashi PM Conclave शिवराज की बेस्ट प्रैक्टिस varanashi