ओमिक्रॉन वैरिएंट: शिवराज की समीक्षा बैठक, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, ये निर्देश दिए

author-image
एडिट
New Update
ओमिक्रॉन वैरिएंट: शिवराज की समीक्षा बैठक, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, ये निर्देश दिए

भोपाल. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के स्कूल 50 फीसदी क्षमता (School New Guideline) के साथ खुलेंगे। स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस (online classes) का विकल्प देना पड़ेगा। कोरोना के नए वैरिएंट (Corona Ner Varriant) की समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज (CM shivraj Meeting) ने ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 1 महीने के अंदर जो भी लोग इंटरनेशनल फ्लाइट से यहां आए हैं। उनको चेक करना और अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की जाए।

स्कूलों के संबंध में सीएम के निर्देश

18 साल से कम उम्र के बच्चों को टीकाकरण नहीं हुआ है। इसलिए कल से 50 फीसदी क्षमता के साथ बच्चों की क्लासेस शुरू होगी। 6 दिन में से तीन बच्चे पढ़ने जाएंगे। स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चालू करनी पड़ेगी। पेरेंट्स की इच्छा होगी तभी बच्चे स्कूल जाएंगे। ये आदेश 29 नवंबर से लागू होगा।

तेजी से फैल रहा नया वैरिएंट

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 28, 2021

टेस्ट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अस्पताल ले जाने तथा चिकित्सा जैसी सभी व्यवस्था हम करेंगे। अफ्रीका और दूसरे देशों में जो यह नया वैरिएंट है, ज्यादा तेजी से फैलता है, ऐसे समाचार आ रहे हैं। इसलिए सावधानी आवश्यक है। 

टेस्ट की संख्या बढ़ाएंगे

उन्होंने कहा कि 'अभी रोज 58 से 60 हजार तक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। हम भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे। हमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का विशेष ध्यान रखना है, क्योंकि उनका टीकाकरण नहीं हो सका है।'

दवाओं की उपलब्धता पर ये बोले

सीएम ने कहा कि 'मैंने निर्देश दिए हैं कि जो आवश्यक दवाएं हैं, उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत अन्य दवा, उपकरणों से लेकर ऑक्सीजन की लाइनों और ऑक्सीजन प्लांट को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में भी सभी इंतजाम करने के लिए मैंने निर्देश दिए हैं।'

कलेक्टर्स को देंगे दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं कल कलेक्टर्स, एसपी के साथ कोरोना के संबंध में बैठक कर संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दूंगा। प्रदेश पूरी तरह से अलर्ट पर रहेगा। मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से 1 दिसंबर को चर्चा करूंगा। सबको हम तैयार रखेंगे कि तीसरी लहर की स्थिति में हम पूरी क्षमता के साथ लड़ सकें।'

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

TheSootr CM Shivraj meeting online classes ओमिक्रॉन वैरिएंट School New Guideline Corona Ner Varriant coronas new guideline शिवराज की समीक्षा बैठक स्कूलों पर फैसला