भोपाल. मंत्री बिसाहूलाल के ठाकुर महिलाओं पर विवादित बयान के बाद डैमेज कंट्रोल शुरू हो गया है। 28 नवंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने मंत्री बिसाहू को तलब किया। इसके कुछ देर बात बिसाहू (Minister Bisahulal Singh controversy) ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि 'मैंने जीवनभर माता बहनों का सम्मान किया है। मेरे एक वक्तव्य के कारण अगर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
दोबारा ऐसा हुआ तो माफ नहीं करेंगे- CM
सीएम ने कहा कि 'अभी मैंने सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Shivraj On Bisahulal) को बुलाया था। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगी है। भावना कुछ भी हो, संदेश गलत नहीं जाना चाहिए। एक-एक शब्द तोल-तोल कर बोलना चाहिए। मैंने चेतावनी दी है कि ऐसे कोई वक्तव्य किसी भी हाल में नहीं आने चाहिए। अगर कोई मंत्री, कार्यकर्ता इस तरह की भावनाएं बताएगा, जिससे संदेश गलत जाता है तो माफ नहीं करेंगे। BJP के मंत्रियों को भी मर्यादा का पालन करना पड़ेगा।'
मैं जीवन भर माताओं बहनों का सम्मान किया है मेरे एक वक्तव्य के कारण उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं।@IBC24News @ZeeMPCG @News18MP pic.twitter.com/dwbOD4i7qP
— Bisahulal Singh (@Bisahulal4BJP) November 28, 2021
मंत्री के इस बयान पर बवाल
प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री बिसाहुलाल ने अनूपपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि जितने बड़े- बड़े ठाकुर-आकुर (Thakur Women controversy) है न, उनके घर में घुसकर महिलाओं को पकड़-पकड़ कर बाहर निकालो, उनको भी तुम्हारे साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'ये लोग अपने घर की महिलाओं को लाकर कोठरी में बंद कर दते हैं। आंगन लीपने और धान काटने का काम दूसरी महिलाएं करती हैं। इससे समाज में समानता कैसे आएगी?'
करणी सेना ने दिखाए काले झंडे
27 नवंबर को करणी सेना के कार्यकर्ता ने BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचकर मंत्री बिसाहू का घेराव कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाने के साथ उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर भी प्रदर्शन किया।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube